मलाइका अरोड़ा से लेकर आयशा टाकिया तक, ये अभिनेत्रियां फिल्मों में रहीं फ्लॉप फिर भी जीती हैं लग्जरी लाइफ
बॉलीवुड में सफल मुकाम हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. कड़ी मेहनत के बाद भी यहां कई सितारे ऐसे हैं जिनका करियर कुछ फिल्मों में ही सिमट कर रह गया है. आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो भले ही फिल्मों में फ्लॉप रही हो लेकिन आज भी एक रॉयल लाइफ एंजॉय करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स बन चुकी सुष्मिता सेन ने अपने करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. भले ही उन्हें फिल्मों में मेनलीड के तौर पर ज्यादा काम ना मिला हो लेकिन अपने स्मॉल अपीयरेंस के लिए वो करीब 3 करोड़ की भारी भरकम फीस लेती हैं. इसके अलावा वो दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड भी चलाती हैं. और कई रियल एस्टेट ब्रांड्स को प्रोमोट भी करती हैं.
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने भी बड़े पर्दे से बहुत जल्दी दूरी बना ली. फिलहाल वो इंटीरियर डिजाइनिंग का काम कर रही हैं. और कई ब्रांड्स जैसे अल्डो, ऑडी, iijas आदि के साथ भी जुड़ी हुई हैं.
फिल्मों में बोल्ड अवतार अपनाने के बाद भी एक्ट्रेस सेलिना जेटली का करियर शिखर पर नहीं पहुंच पाया. उन्होंने फिल्म जानशीं, अपना सपना मनी - मनी, खेल जैसी कई फिल्में की लेकिन लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाई. इसके बाद सेलिना ने ऑस्ट्रिया शख्स पीटर हाग से शादी कर ली. इन दिनों वो दुबई में रह रही है. बताया जा रहा है कि, साल 2014 में उन्होंने एक वीडियो “द वेलकम को अपनी आवाज दी थी. और इसके लिए उन्हें मोटी रकम मिली थी.
बला की खूबसूरत होने के बाद भी आयशा फिल्मों में खुद को स्थापित नहीं कर पाई. और उन्होंने फरहान आजमी से शादी कर ली. फरहान राजनेता अबू आजमी के बेटे हैं. और कई होटलों के मालिक भी है.
बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस और फेमस डांसर मलाइका भी फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिलहाल वो रिएलिटी शोज को जज कर रही है. और उनका एक साइड बिजनेस भी है. इसी के साथ मलाइका के ई - कॉमर्स लाइफस्टाइल ब्रांड “द लेबल लाइफ” में हिस्सेदारी है.
फिल्म तुमसे अच्छा कौन है, मोहब्बतें, नहले पे दहला जैसी खई सुपरहिट फिल्मों के बाद भी किम का करियर बॉलीवुड में ज्यादा नहीं चल पाया. अपने डूबते करियर को देखते हुए उन्होंने बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी कर ली. फिलहाल वो केन्या में पंजानी होटेल्स की मालकिन हैं और एक शानदार लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -