In Pics: 'मसान' से लेकर 'उरी' तक ऐसे बनाया चॉल के लड़के ने खुद को बॉलीवुड का बेहतरीन एक्टर
अपनी पहली फिल्म मसान से खुद को बेहतरीन एक्टर के रूप में साबित कर चुके विक्की कौशल आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. विक्की ने 16 मई को अपना 33वां जन्मदिन मनाया. विक्की ने अपनी हर फिल्म के किरदार को बखूबी पर्दे पर निभाया है. फैन्स के साथ कई बड़े सितारे भी उनकी एक्टिंग के कायल है. वो हर रोल को बड़ी ही सहजता से निभाते हैं. फिर चाहे वो उर्री में एक आर्मी ऑफिसर का हो या संजू में एक दोस्त का. हर किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी है. आज उनके बर्थडे पर हम आपको उनके ऐसे ही कुछ शानदार रोल से रूबरु करवाने जा रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमसान - फिल्मों में आने से पहले विक्की क्राइम ड्रामा गैंग्स ऑफ वासेपुर में अनुराग कश्यप के सहायक निर्देशक रहे हैं. इसके बाद उन्हें फिल्म मसान में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. फिल्म में विक्की की एक्टिंग काफी सराहना मिली थी. और इसके बाद से वो बॉलीवुड में एक दिग्गज एक्टर के तौर पर स्थापित हो गए.
रमन राघव 2.0 – इस फिल्म में विक्की ने एक करप्ट पुलिस वाले का रोल निभाया था. फिल्म में उनके साथ शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे. फिल्म में विक्की का रोल ज्यादा वजन वाला नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से निभाया.
मनमर्जियां – इस फिल्म में विक्की की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में थे.
राजी – ये फिल्म एक जासूसी थ्रिलर फिल्म थी. जिसमें फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक जासूस की भूमिका निभाती हैं और विक्की कौशल उनके पति की भूमिका निभाते हैं.
लस्ट स्टोरीज- विक्की ने फिल्मों के साथ वेब की दुनिया पर भी अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है.उन्होंने लस्ट स्टोरीज नाम की एक सीरीज में उम्दा काम किया है. इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी थी.
संजू- फिल्म संजू बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित थी. इसमें संजू का किरदार एक्टर रणबीर कपूर ने निभाया था. फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. विक्की कौशल इसमें संजय दत्त के सबसे अच्छे दोस्त कमलेश का रोल निभाया था. फिल्म देखने के बाद लोगों ने इसे विक्की का अभी तक का सबसे बेस्ट किरदार बताया था.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक – ये फिल्म भी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड थी. फिल्म में साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा कश्मीर सीमा पर हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म में विक्की एक आर्मी ऑफिसर बने थे. और इस किरदार ने उनके करियर को एक उंची उड़ान दी थी. इस फिल्म में उनके साथ गई थी. यामी गौतम, परेश रावल, टीवी स्टार मोहित रैना भी थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -