Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mother India से लकर Nagina तक, बी-टाउन की वो फिल्में जिनमें हीरो पर हावी हुआ एक्ट्रेस का काम, फिर भी नहीं कहलाई महिला-प्रधान फिल्में
आज के दौर में लोगों ने अपनी सोच बदलते हुए महिला-केंद्रित फिल्मों और उनकी भूमिकाओं को महत्व देना शुरू कर दिया है. फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिले इसके लिए कई लोग अब खुलकर बात भी करने लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 70 से लेकर 90 के दशक के बीच भी कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने ऐसी फिल्में की जिनमें हीरो की पीछे छोड़ते हुए उन्होंने फिल्म पर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया है. इसके बावजूद उन फिल्मों को कभी भी महिला-केंद्रित नहीं माना गया है .तो आइए एक नजर डालते हैं उस वक्त पर जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने टॉप मेल को-स्टार्स को पूरी तरह से मात दे दी थी...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीदेवी – चांदनी – चांदनी फिल्म की यादें तो सभी के जहन में अभी भी जिंदा होगी. फिल्म में श्रीदेवी के कमाल के प्रदर्शन ने ऋषि कपूर और विनोद खन्ना को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया था.
माधुरी दीक्षित – बेटा – इस फिल्म में एक ऐसी महिला सुपरस्टार थी जो आज भी फिल्म इंडस्ट्री धडडकन बनी हुईं है. माधुरी ने इसमें अनिल कपूर के किरदार को पीछे ढकेल दिया था.
काजोल – गुप्त – इस फिल्म में काजोल ने विलेन की भूमिका निभाई थी. जो फैन्स ने बहुत पसंद की थी. फिल्म में बॉबी देओल पर किसी का ध्यान नहीं गया था.
हेमा मालिनी - सीता और गीता – इस फिल्म में भी हेमा मालिनी ने लोगों को ध्यान पूरा अपनी तरफ खींचा था.और धर्मेंद्र और सुनील दत्त के काम को किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं रखा.
रेखा - खून भरी मांगू – फिल्म में रेखा ने अपने करिदार को निभाने के लिए पूरी जान लगा दी थी.
श्रीदेवी – नगीना - श्रीदेवी इसमें नागिन की भूमिका में थी. और लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया था. ऋषि कपूर इसमें हीरो थे.
श्रीदेवी – लाडला – फिल्म में श्रीदेवी फिर से अनिल कपूर के किरदार पर हावी हुई थी. उनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया था.
श्रीदेवी – चालबाज़ – इस फिल्म में भी श्रीदेवी ने ऐसा काम किया है कि लोगों की उनपर से नजरें नहीं हटी. फिल्म में उनके साथ धरमजी के बेटे, सनी देओल और रजनीकांत भी थे.
श्रीदेवी – जुदाई – एकबार फिर इसमें भी श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी नजर आई थी, और हर बार की तरह ये फिल्म भी पूरी तरह श्रीदेवी पर ही केंद्रित थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -