Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Very Expensive: रॉल्स रॉयस घोस्ट से लेकर पल्ली हिल के फ्लैट्स तक, Sanjay Dutt और उनकी मान्यता दत्त हैं इन महंगी चीजों के मालिक
बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटीज है जिन्हें महंगी चीजों का क्रेज होता है और यहां के खलनायक यानि संजय दत्त भी उन्हीं में से एक हैं. संजय दत्त ने हमेशा ही अपने बेदाग एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वो बॉलीवुड में सबसे महंगे एक्टर है. यही वजह है कि वो एक्सपेंसिव चीजों को खरीदना तो पसंद करते ही है साथ ही उन्हें अपनी पत्नी को गिफ्ट में भी देते हैं. 100 करोड़ के बंगले से, जिसे मान्यता ने लेने मना कर दिया था, संजय ने अपनी पत्नी को कुछ बहुत महंगी चीजें गिफ्ट की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड स्टार्स का गाड़ियों के लिए प्यार तो सभी जानते ही हैं. संजय भी कार और बाइकों के काफी शौक रखते हैं. वो एक लेक्सस एसयूवी, मर्सिडीज-बेंज एम-क्लास, एक पोर्श एसयूवी और एक टोयोटा लैंड क्रूजर के मालिक है. इसके अलावा उन्होंने मान्यता दत्त को एक रोल्स रॉयस घोस्ट गिफ्ट की थी. जब उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों, इकरा और शहरान को जन्म दिया था. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये या उससे अधिक होती है.
वहीं मान्यता ने भी संजय को एक सफेद रंग की Audi Q7 गिफ्ट दी थी. ये कार जर्मन ऑटोमेकर की टॉप-ऑफ़-द-लाइन मॉडल थी. जिसे संजय डेली रूटीन में यूज करते हैं. यह डीजल से चलने वाली SUV है और इसमें 3.0-लीटर V6 इंजन है जो 245 बीएचपी उत्पन्न करता है. रफ्तार की बात करें तो, ये 7.1 सेकंड में 0-100 स्प्रिंट कर लेती है, जिससे ये सच में एक पावरफूल एसयूवी बन जाती है. आमतौर पर इस कार की कीमत 74.43 लाख रुपये होती है.
संजय दत्त बॉलीवुड के उन गिने-चुने सेलेब्स में से हैं, जिनके पास एक Ferrari 599 GTB है. ड्रूम की रिपोर्ट के अनुसार, कार को 1.5 करोड़ रुपये से 3.5 करोड़ रुपये तक की भारी कीमत पर खरीदा जा सकता है. फेरारी 599 जीटीबी 7600 आरपीएम पावर, पेट्रोल इंजन पर 5999 सीसी, 612 बीएचपी से लैस है. ये 7600 आरपीएम पर 620 बीएचपी की पावर और 5600 आरपीएम पर 448 बीएचपी की टॉर्क के साथ आती है.
संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स में से एक है. उनकी वार्डरॉब में एक तेंदुआ प्रिंट वाली रोलेक्स घड़ी है, जिस पर चमकदार हाथों के साथ आठ डायमंड डायल हैं और उस पर डायमंड ऑवर मार्कर हैं. इसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये थी.
62 साल के संजय दत्त, को एक बार 41 मिमी ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर क्रोनोग्रफ़ को 18k पिंक गोल्ड विद एलीगेटर स्ट्राप और एक ब्लू “Grande Tapisserie” डायल के साथ स्पोर्ट किया था. इस घड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपये है.
संजय दत्त के पास मुंबई की इम्पीरियल हाइट्स में कई फ्लैट हैं. संजय दत्त और मान्यता दत्त का घर बांद्रा के पाली हिल में है. जिसे बड़ी ही खूबसूरती से डिजाईन किया गया है. संजय दत्त अपने दिवंगत माता-पिता नरगिस और सुनील दत्त के बहुत करीब हैं. और घर में उनकी मौजूदगी का एहसास पाने के लिए दीवारों पर हर जगह उनकी तस्वीरें लगाई गई है. इकरा और शाहरान की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें उनके घर के कई कोनों में भी देखी जा सकती हैं.
संयुक्त अरब अमीरात के लिए गोल्ड वीजा पाने के बाद संजय दत्त रेगिस्तान अमीरात में अपना नया घर ढूंढ रहे हैं. बता दें कि संजय अपने कैंसर के इलाज के लिए दुबई गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -