Celebs Kids School: शाहरुख खान से लेकर अभिषेक बच्चन तक, इन फिल्मी सितारों के बच्चे इस स्कूल के हैं स्टूडेंट्स
बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ-साथ उनके बच्चे भी आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान से लेकर अभिषेक बच्चन के किड्स मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. आइए जानते हैं अन्य कौन से वो स्टार किड्स हैं, जो इस मशहूर स्कूल के स्टूडेंट्स हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा कपूर 90 के दशक सुपरस्टार करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं. पति से अलग होने के बाद करिश्मा ने अपने बच्चों का बखूबी ख्याल रखा है. बता दें कि करिश्मा की बेटी समायरा और बेटा कियान धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं.
बॉलीवुड के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान का यूं तो तलाक हो चुका है, लेकिन अपने दोनों बेटों का ख्याल ऋतिक बखूबी रखते हैं. बता दें कि ऋतिक दोनों लाडले रेहान और रिदान इस स्कूल में पढ़ रहे हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े नवाब तैमूर अली खान सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. खबरों की मानें तो तैमूर ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला ले लिया है.
पू्र्व मिस वर्ल्ड-एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्टर अभिषेक बच्चन की इकलौती बेटी आराध्या बच्चन धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. स्कूल के कई फंक्शन में आराध्या परफॉर्म करती नजर आ चुकी हैं.
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान के छोटे लाडले अबराम खान भी इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. स्कूल के फंक्शन में अबराम खान अक्सर भाग लेते हुए नजर आते रहते हैं.
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. फराह के ये तीनों बच्चे अन्या, दीवा और जार अब बड़े हो गए हैं और मुंबई के धीरूभाई अंबाली स्कूल से एजुकेशन ले रहे हैं.
मशहूर कलाकार चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे भी धीरुभाई अंबानी स्कूल की स्टूडेंट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -