Honey Singh Controversy : कभी थप्पड़ खाने को लेकर तो कभी अश्लील बोली, पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं Yo Yo Honey Singh
रैपर हनी सिंह जितने अपने बेबाक अंदाज और गानों को लेकर फेमस है उतने ही वो विवादों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में 3 अगस्त को हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद से ही हनी सिंह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि शालिनी ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 'प्रोटेक्शन ऑफ वीमेन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट' के तहत केस दर्ज किया था.लेकिन आपको बता दें कि हनी सिंह इससे पहले भी खई बार विवादों में घिर चुके हैं. शाहरुख खान के थप्पड़ मारे जाने की अफवाहों से लेकर एक गाने के अश्लील बोल तक, यहां जानिए हनी सिंह से जुड़े सभी विवाद......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहनी सिंह और शालिनी तलवार ने साल 2011 में सीक्रेट शादी की थी. शालिनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके साथ मौखिक और मानसिक शोषण की कई घटनाएं होने लगी थी. उन्होंने बताया कि, हनी को अपने काम के लिए कैश पेमेंट दी जाती थी लेकिन वो उनसे ये बात छुपा कर रखते थे. शालिनी ने ये भी कहा कि, हनी को जब ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी तब वो अपने गाने और परफॉर्मेंस से महीने के 4 करोड़ रुपए कमाते थे. वो घमंडी है और बहुत ही गाली-गलौज भी करते है. और इसके अलावा कई महिलाओं के साथ उनके यौन संबंध भी थे. बताया जा रहा है कि शालिनी ने हनी सिंह से 10 करोड़ का मुआवजा मांगा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में एक पार्टी में बादशाह और हनी सिंह के बीच लड़ाई हुई थी. इसके तुरंत बाद, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, हनी अपनी फिल्म 'जोरावर' का प्रचार कर रहे थे, एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि बादशाह ने उनकी गैरमौजूदगी में म्यूजिक इंडस्ट्री को संभाल, जिस पर हनी ने जवाब दिया था कि, रॉल्स रॉयस और नैनो में अंतर है.
'चेन्नई एक्सप्रेस' की रिलीज के बाद से ही ये अफवाहें सामने आने लगी थी कि शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा है. बता दें कि हनी सिंह ने इस फिल्म का गाना 'लुंगी डांस' गाया है. रिपोर्ट के मुताबिक हनी सिंह ने एक टूर के दौरान ड्रिंक करके शाहरुख के साथ मिसबिहेव किया था. जिसके बाद शाहरुख ने उन्हें थप्पड़ मारा था.वहीं इस घटना के बाद शालिनी ने अपने पति का साथ भी दिया था. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि ये सभी काल्पनिक कहानियां हैं. उन्होंने कहा कि हनी शाहरुख का सम्मान करते हैं और वो भी हनी को छोटे भाई की तरह मानते हैं. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, दवाई के नशे में उस टूर पर हनी गिर गए थे और उन्हें चोट लग गई थी. इसकी वजह से वो वापस लौट आए थे.
हनी सिंह के हिट गाने 'मखना' को इसके बोल के कारण कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ा. 2019 में, पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने पुलिस महानिदेशक को मैं हूं वुमनाइज़र जैसे गीतों का उपयोग करने के लिए गायक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए कहा था. इसके अलावा वो 2013 में भी एक गाने 'मैं हूं बालात्कारी'के लिए विवादों में रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -