Bhabiji Ghar Par Hain- Shilpa Shinde से लेकर Aasif Sheikh तक, जानिए कितनी है शो से जुड़े एक्टर्स की एक दिन की कमाई
चर्चित टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. इस शो से जुड़े एक्टर्स अपनी एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो से जुड़े एक्टर्स एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं. आइये, जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शिंदे हर एपिसोड के 40 हजार रुपये चार्ज करती हैं.
राकेश बेदी हर दिन के 25 हजार रुपये लेते हैं.
सिंह' के किरदार को लोगों ने इतना प्यार दिया कि मेकर्स ने उनके नाम से एक अलग शो ही बना डाला. गुदगुदाने वाले इस किरदार को निभाने वाले एक्टर योगेश त्रिपाठी एक एपिसोड के 35 हजार रुपये चार्ज करते हैं.
सौम्या टंडन एक एपिसोड के 55 हजार रुपये लेती हैं. वह शो में 'अनीता विभूति नारायण मिश्रा' का रोल प्ले कर रही हैं.
शुभांगी आत्रे- बात करते हैं शो में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे की. शुभांगी एक एपिसोड के लिए शो के मेकर्स से 40 हजार रुपये की फीस लेती हैं.
दीपेश भान हर दिन के 25 हजार रुपये लेते हैं.
सोमा राठोड की हर दिन की सैलरी 25 हजार रुपये है.
शो से जुड़े अनूप उपाध्याय की हर दिन सैलरी 15 हजार रुपये है.
सानंद वर्मा की हर दिन की सैलरी 15 हजार रुपये है.
अक्षय पाटिल- 'पेलू रिक्शा वाले' का किरदार निभाने वाले अक्षय पाटिल की, जो बिना एक भी शब्द बोले शो के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं. अक्षय हर एपिसोड के 15 हजार रुपए बतौर फीस लेते हैं.
वैभव माथुर की हर दिन की कमाई 25 हजार रुपये है.
रोहिताश गौड़- अब बात करते हैं 'तिवारी जी' की यानी रोहिताश गौड़ की. फीस के मामले में ये अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी 'अंगूरी' से आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिताश एक एपिसोड के 60 हजार रुपये लेते हैं.
आसिफ शेख- वहीं 'विभूति नारायण मिश्रा' का रोल निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख एक दिन के 70 हजार रुपये लेते हैं. आपको बता दें कि ये सीरियल साल 2015 से चल रहा है और तभी से आसिफ इस शो का हिस्सा बने हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -