एक्सप्लोरर
In Pics: Sonam Kapoor से लेकर Soha Ali Khan तक, बी-टाउन की इन हसीनाओं ने अपनी शादी में पहनी बेहद महंगी ड्रेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/e88cc4187dc395dda65a24d4a5d6c34b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर
1/10
![बॉलीवुड स्टार्स और उनकी वेडिंग्स हमेशा से ही ना सिर्फ फैन्स के लिए बेहद उत्सुकता का सबब रही हैं बल्कि ये शादियां देश में ट्रेंड सेट कर देती हैं. आज ऐसी ही कुछ खास स्टार्स की शादियों और उनमें स्टार्स की शानदार आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें पहनकर स्टार्स ना सिर्फ स्टनिंग लुक में दिखे बल्कि ये वेडिंग ड्रेस बेहद महंगे भी थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/03ccade5448011548aa95a627d69b9884175c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड स्टार्स और उनकी वेडिंग्स हमेशा से ही ना सिर्फ फैन्स के लिए बेहद उत्सुकता का सबब रही हैं बल्कि ये शादियां देश में ट्रेंड सेट कर देती हैं. आज ऐसी ही कुछ खास स्टार्स की शादियों और उनमें स्टार्स की शानदार आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें पहनकर स्टार्स ना सिर्फ स्टनिंग लुक में दिखे बल्कि ये वेडिंग ड्रेस बेहद महंगे भी थे.
2/10
![रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी ग्रैंड स्टाइल में ड्रीम वेडिंग की थी. इस शादी पर भारी भरकम खर्चा किया गया था. सिंधी स्टाइल में की गई इस शादी में दीपिका पादुकोण ने भी ना सिर्फ बेहद खूबसूरत बल्कि काफी महंगी ड्रेस पहनी थी. दीपिका ने अपनी शादी में लाल रंग का फुल एमब्रोएडरी लहंगा, भारी दुपट्टे के साथ पहना था . दीपिका के लहंगे को भी सब्सयाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था और इसकी कीमत 12 लाख रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/cbd1e40d13f5fb915326bb5a445949df59b65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी ग्रैंड स्टाइल में ड्रीम वेडिंग की थी. इस शादी पर भारी भरकम खर्चा किया गया था. सिंधी स्टाइल में की गई इस शादी में दीपिका पादुकोण ने भी ना सिर्फ बेहद खूबसूरत बल्कि काफी महंगी ड्रेस पहनी थी. दीपिका ने अपनी शादी में लाल रंग का फुल एमब्रोएडरी लहंगा, भारी दुपट्टे के साथ पहना था . दीपिका के लहंगे को भी सब्सयाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था और इसकी कीमत 12 लाख रुपये थी.
3/10
![प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ग्रैंड वेडिंग आज भी फैन्स को बखूबी याद है. अपनी शादी में प्रियंका चोपड़ा ने बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था. लाल रंग का पूरी तरह से एब्रोएडरी से ढका ये लहंगा प्रियंका की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. इस लहंगे की कीमत के बारे में सुनकर आप चौंक भी जाएंगे. दरअसल सब्सयाची मुखर्जी ने इसे डिजाइन किया था. इस लहंगे की कीमत 18 लाख रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/7d6b95164563297e9f74a9cb7ee89d967fa7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ग्रैंड वेडिंग आज भी फैन्स को बखूबी याद है. अपनी शादी में प्रियंका चोपड़ा ने बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था. लाल रंग का पूरी तरह से एब्रोएडरी से ढका ये लहंगा प्रियंका की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. इस लहंगे की कीमत के बारे में सुनकर आप चौंक भी जाएंगे. दरअसल सब्सयाची मुखर्जी ने इसे डिजाइन किया था. इस लहंगे की कीमत 18 लाख रुपये थी.
4/10
![सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी अपने वक्त में सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. अपनी शादी में करीना कपूर ने अपने डिजाइनर फ्रेंड मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. करीना ने अपनी शादी में बर्गन्डी कलर का लहंगा ब्राउन दुपट्टे के साथ पहना था. वहीं इस लहंगे की कीमत करीब पचास लाख रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/bfc59dd795f4d35e804319d348b7720b6c218.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी अपने वक्त में सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. अपनी शादी में करीना कपूर ने अपने डिजाइनर फ्रेंड मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. करीना ने अपनी शादी में बर्गन्डी कलर का लहंगा ब्राउन दुपट्टे के साथ पहना था. वहीं इस लहंगे की कीमत करीब पचास लाख रुपये थी.
5/10
![असिन ने अपनी शादी में खूबसूरत गोल्डन औऱ बीज कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने अपने खास दिन और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए सब्सयाची मुखर्जी के ब्रांड को चुना था. उनके लहंगे की कीमत करीब 7 लाख रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/5c459de3853a37a219380e837b6a8cc464ff4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
असिन ने अपनी शादी में खूबसूरत गोल्डन औऱ बीज कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने अपने खास दिन और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए सब्सयाची मुखर्जी के ब्रांड को चुना था. उनके लहंगे की कीमत करीब 7 लाख रुपये थी.
6/10
![जहीर खान और सागरिका घाटगे एक खूबसूरत स्टार कपल हैं. अपनी शादी में सागरिका ने बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर लहंगा पहना था. सागरिका का ये लहंगा सब्सयाची मुखर्जी ने तैयार किया था. इस लहंगे की कीमत करीब दो लाख रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/d08226f7466feffe1a49cb27ff8daa15668d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहीर खान और सागरिका घाटगे एक खूबसूरत स्टार कपल हैं. अपनी शादी में सागरिका ने बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर लहंगा पहना था. सागरिका का ये लहंगा सब्सयाची मुखर्जी ने तैयार किया था. इस लहंगे की कीमत करीब दो लाख रुपये थी.
7/10
![सोहा अली खान ने भी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत वेडिंग ड्रेस पहनी थी. उन्होंने सब्सयाची मुखर्जी के तैयार किए गए गोल्डन और ऑरेंज कलर के लहंगे को चुना था. इसकी कीमत 6 लाख रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/cc1a16b59490984aeaf115e05ab4cfce12e9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोहा अली खान ने भी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत वेडिंग ड्रेस पहनी थी. उन्होंने सब्सयाची मुखर्जी के तैयार किए गए गोल्डन और ऑरेंज कलर के लहंगे को चुना था. इसकी कीमत 6 लाख रुपये थी.
8/10
![अमृता पुरी ने भी अपनी शादी में सब्सयाची मुखर्जी का खूबसूरत डिजाइनर लहंगा पहना था. इस लहंगे को 111 रंगों के धागों से तैयार किया गया था. साथ पर्सियन लुक में तैयार किए गए इस लहंगे की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/e4bdac89f2eab498b302f5ba3132906846e67.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमृता पुरी ने भी अपनी शादी में सब्सयाची मुखर्जी का खूबसूरत डिजाइनर लहंगा पहना था. इस लहंगे को 111 रंगों के धागों से तैयार किया गया था. साथ पर्सियन लुक में तैयार किए गए इस लहंगे की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जाती है.
9/10
![अंबानी परिवार की लाड़ली ईशा अंबानी की शादी देश की सबसे ग्रैंड वेडिंग्स में शुमार है. ईशा ने अपनी शादी में ना सिर्फ खूबसूरत बल्कि हद से ज्यादा महंगी ड्रेस पहनी थी. ईशा अंबानी ने अपनी शादी में आइवरी और गोल्डन कलर का भारी भरकम लहंगा पहना था. ईशा अंबानी का लहंगा अबु जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था. इस वेडिंग ड्रेस की कीमत करीब 90 करोड़ रुपये बताई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/3627d3c41b00a9333e46bc9a07bd8e5c0130a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंबानी परिवार की लाड़ली ईशा अंबानी की शादी देश की सबसे ग्रैंड वेडिंग्स में शुमार है. ईशा ने अपनी शादी में ना सिर्फ खूबसूरत बल्कि हद से ज्यादा महंगी ड्रेस पहनी थी. ईशा अंबानी ने अपनी शादी में आइवरी और गोल्डन कलर का भारी भरकम लहंगा पहना था. ईशा अंबानी का लहंगा अबु जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था. इस वेडिंग ड्रेस की कीमत करीब 90 करोड़ रुपये बताई जाती है.
10/10
![सोनम कपूर अपने बेहतरीन क्लोदिंग कलेक्शन और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है. सोनम ने अपनी शादी में बेहद ही खास ड्रेस पहनी थी. दरअसल सोनम का लहंगा करीब 6 महीनों में तैयार किया गया था. सोनम का लहंगा डिजाइनर अनुराधा वकील ने तैयार किया था. सोनम के इस खूबसूरत लहंगे की कीमत करीब 90 लाख रुपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/5d0ec8c6594d823d978b0f8ba624edd84720d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर अपने बेहतरीन क्लोदिंग कलेक्शन और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है. सोनम ने अपनी शादी में बेहद ही खास ड्रेस पहनी थी. दरअसल सोनम का लहंगा करीब 6 महीनों में तैयार किया गया था. सोनम का लहंगा डिजाइनर अनुराधा वकील ने तैयार किया था. सोनम के इस खूबसूरत लहंगे की कीमत करीब 90 लाख रुपये थी.
Published at : 17 Sep 2021 07:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion