Juhi Chawla से लेकर Sonam Kapoor तक, मिलिए बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों से जिनके पतियों के पास है बेशुमार दौलत
अक्सर हम सुनते हैं कि पैसा दुनिया की सबसे चीज है. ऐसे में आम लोग हो या फिर कोई बॉलीवुड सितारा.सभी चाहते हैं कि उनकी जिंदगी पूरे ऐशो-आराम से गुजरे. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस की लिस्ट लेकर आए जिन्होंने अमीर लोगों से शादी करके अपनी पूरी जिंदगी को सेटल कर लिया है. आपको बता दें कि इन एक्ट्रेसेस पतियों के पास इतनी दौलत है कि वो सारी उम्र घर में आराम से बैठ अपनी जिंदगी गुजार सकती है. तो चलिए डालते हैं उनपर एक नजर......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीदेवी – तमिल और हिंदी फिल्मों में अपना नाम बना चुकी श्रीदेवी ने पहले से शादीशुदा रहे बोनी कपूर से शादी की. उनकी शादी सभी के लिए एक बहुत बड़ा झटका थी. बता दें कि बोनी एक सफल डॉयरेक्टर हैं. जिनके पास करोड़ो की सपंति है. उनसे शादी करके श्रीदेवी ने भी अपनी जिंदगी को पूरे ऐशो-आराम के साथ जिया था. लेकिन 24 फरवरी 2018 को दुबई, यूएई में उनका निधन हो गया.
टीना अंबानी - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अंबानी की बहू टीना अंबानी का. टीना कभी बॉलीवुड की फेमस हीरोइन में से एक थी. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. ऐसे में कई बार बड़े स्टार के साथ उनके अफेयर की खबरें भी सुनने को मिली, लेकिन शादी के लिए टीना ने अनिल अंबानी को चुना. आपको बता दें कि अनिल अंबानी का नाम दुनिया के 6 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार उनके पास कुल 1.7 बिलियन अमरीकी डालर की संपति है.
सेलिना जेटली – सेलिना जेटली को तो सभी जीनते हैं. सेलिना ने कुछ ही साल फिल्मों में काम किया लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद उन्होंने एक ऑस्ट्रियाई शख्स पीटर हाग से शादी कर ली. बता दें कि पीटर दुबई के साथ-साथ सिंगापुर में भी कई होटलों के मालिक है.
अमृता अरोड़ा – कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाकर अचानक अमृता बॉलीवुड से गायब हो गई. बता दें कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड शकील लदाक से शादी की है, जो मुंबई में स्थित एक निर्माण कंपनी के निदेशक है. जिसे रेडस्टोन ग्रुप कहा जाता है.
आयशा टाकिया – बॉलीवुड में सफल होने के बाद भी आयशा टाकिया ने अचानक फिल्मों से किनारा कर लिया. और सिर्फ 23 साल की उम्र में ही उन्होंने फरहान आज़मी से शादी कर ली थी. फरहान मेगा होटल व्यवसायी और राजनेता अबू आजमी के बेटे है.
ईशा देओल – बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी खुद के लिए एक बहुत ही सफल दूल्हा चुना था. उन्होंने भरत तख्तानी से शादी की है. दोनों बचपन के दोस्त थे. बता दें कि भरत एक हीरा व्यापारी हैं और आर.जी. नामक कंपनी चलाते हैं.
रानी मुखर्जी – रानी बॉलीवुड की भी रानी रही है. बॉलीवुड में सफल होने के बाद उन्होंने कई साल आदित्य चोपड़ा को डेट किया और फिर उनसे शादी कर ली. बता दें कि आदित्य देश के सबसे फेमस फिल्म बैनर यश राज फिल्म्स के मालिक है. और YRF की कुल संपत्ति 960 मिलियन डॉलर है.
रवीना टंडन - रवीना टंडन ने 1991 में आई फिल्म पत्थर के फूल से अपनी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी. फिर रवीना ने उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में अनिल थडानी से शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैंय रणबीरवर्धन और राशा.
शिल्पा शेट्टी – बॉलीवुड में अपना नाम सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल करवा चुकी शिल्पा शेट्टी ने ब्रिटिश व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ शादी की है. बता दें कि राज के पास ग्रुपको डेवलपर्स और टीएमटी ग्लोबल जैसे कई सफल व्यावसायिक उद्यम होने के अलावा, राज और शिल्पा ने अपनी आईपीएल टीम, राजस्थान रॉयल्स में भी निवेश किया. ऐसा कहा जाता है कि राज कुंद्रा हर साल लगभग 100 मिलियन डॉलर कमाते हैं!
जूही चावला - बॉलीवुड की दुलारी जूही चावला ने अपनी जिंदगी में एक सफल करियर और एक सफल शादी दोनों का आनंद लिया है. बता दें कि उनकी शादी मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता से हुई है. जोकि देश का एक जाना-माना नाम है. और इनका करोबार अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा और भारत के कई राज्यों में भी फैला हुआ है. साल 2016 के रिकॉर्ड के अनुसार, उसके पास 2.43 मिलियन डॉलर की कुल संपति है
विद्या बालन – अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड पर राज करने वाली विद्या बालन असल जिंदगी में भी रानियों की तरह ही रहती है. बता दें कि विद्या ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है. एक निर्माता होने के अलावा, सिद्धार्थ ने द वॉल्ट डिजनी कंपनी इंडिया के एमडी के खिताब भी हासिल किया था. बता दें कि सिद्धार्थ की कुल संपत्ति करीब 475 मिलियन डॉलर है.
गायत्री जोशी - मॉडल से अभिनेत्री बनीं गायत्री जोशी ने स्वदेस से अपनी फिल्म करियर की शुरुआत की. लेकिन वो यहां ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाई. फिर उन्होंने 27 अगस्त 2005 को अपने विकास ओबेरॉय से शादी कर ली. वो ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मालिक है. उनकी कुल संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक है.
सोनम कपूर – बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 8 मई, 2018 में अपने सुपर रिच लॉन्ग टाइम ब्यू आनंद आहूजा के साथ शादी की थी. बता दें कि आनंद दो कंपनियों- भाने और वेजनवंगे के मालिक है. Bhane एक कपड़ो का ब्रांड है और स्नीकर्स में VegNonVeg डील करता है. उनकी नेटवर्थ लगभग 3000 करोड़ रुपये आंकी गई है.
अनुष्का शर्मा – बात करें अनुष्का की तो वो खुद बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस है. उन्होंने कई साल डेट करने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ 11 दिसंबर, 2017 को शादी कर ली. बता दें कि साल 2017 तक, विराट दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों में 89 वें स्थान पर थे. इसके साथ ही विराट बीसीसीआई में ए + श्रेणी के खिलाड़ी हैं और हर साल करीब 7 करोड़ रुपये कमाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -