Taapsee Pannu से लेकर Vicky Kaushal तक, बॉलीवुड डेब्यू से पहले इंजीनियरिंग कर चुके हैं ये सितारे
बॉलीवुड के कई पॉपुलर एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस तापसी पन्नू, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सहित कई अन्य का नाम शामिल है. नीचे की स्लाइड में देखें ऐसे ही कुछ टैलेंटेड एक्टर्स की पूरी लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इतना ही नहीं उन्होंने तो बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब भी स्टार्ट कर दी थी. उसी दौरान तापसी ने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट शुरू किए जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से एक्टिंग पर ध्यान देने का मन बना लिया. आज तापसी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में की जाती है.
जाने-माने स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे विकी कौशल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने साल 2009 में मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस की डिग्री ली. लेकिन उन्होंने भी एक्टिंग को ही करियर बनाना बेहतर समझा.
डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से दिलों पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन मुंबई डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने आए थे. लेकन उनका मुंबई आने का असली मकसद तो फिल्मों में काम करना था और उन्होंने अपने इस सपने को सच कर दिखाया.
आर माधवन ने 'तनु वेड्स मनु', '3 इडियट्स' और 'रहना है तेरे दिल में' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मगर उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माई और आज उनका नाम हर कोई जानता है.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी इंजीनियरिंग कर चुके थे. सुशांत ने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हालांकि उन्होंने इस कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया था और कोरियोग्राफर शामक डावर के डांस ग्रुप में शामिल होने के लिए मुंबई चले आए थे, जिसके बाद उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों में खूब नाम कमाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -