October Release: त्योहारों का जश्न होगा दोगुना, जब सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये धामकेदार फिल्में
साल का 10वां महीना शुरू होने वाला है. अक्टूबर का महीना त्योहारों के लिए काफी जाना जाता है. इस महीने त्योहारों के अवसर पर सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्टूबर महीने में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना फिल्म गुड बॉय से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है. रश्मिका की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म गुड बाय दशहरे के बाद 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में मौजूद हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेडेट फिल्म डॉक्टर जी आने वाली 14 तारीख को थिएटर में रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत और शेफाली शाह भी लीड रोल में मौजूद हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परणीति चोपड़ा और एक्टर हार्डी संधू की मोस्ट अवेडेट फिल्म कोड नेम तिरंगा भी 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. ये फिल्म आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी.
हॉलीवुड सुपरस्टार रॉक डवेन जॉनसन की बहुचर्चित फिल्म ब्लैक एडम 21 अक्टूबर को रिलीज हो जाएगी.
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेडेट फिल्म थैंक गॉड भी अक्टूबर महीने के अंत में 25 तारीख को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत अहम किरदारों में मौजूद हैं.
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अक्षय कुमार इस साल की चौथी फिल्म राम सेतु लेकर आ रहे हैं. अक्की की राम सेतु दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -