मुंबई की सबसे महंगी बिल्डिंग में रहती हैं कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस की तरह घर भी है बेहद सुंदर
दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाली कियारा आडवाणी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. कबीर सिंह, शेरशाह और भूल भूलैया 2 में एक्ट्रेस की एक्टिंग ने सबको हैरान कर दिया तो वहीं अब उनका नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने अभी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकियारा वक्त के साथ-साथ ऐसा नाम बनती जा रही हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. सबसे ज्यादा लोग ये जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस रहती कहां हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कियारा कहां और कैसे रहती हैं और उनका घर कैसा दिखाता है.
कियारा आडवाणी प्लैनेट गोदरेज में रहती हैं, जो मुंबई शहर के महालक्ष्मी इलाके में है. प्लैनेट गोदरेज में 51 मंजिल हैं जिसमें 2, 3 और 4 बीएचके वाले 300 से ज्यादा अपार्टमेंट हैं. ये शहर की सबसे महंगी और फेमस बिल्डिंग्स में से एक है.
कियारा के घर महालक्ष्मी से हाजी अली दरगाह, रेसकोर्स और समंदर का खूबसूरत नजारा साफ नजर आता है. कियारा का घर बेहद खूबसूरत है. व्हाइट थीम पर बना उनका लिविंग एरिया घर की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है.
कियारा आडवाणी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. हालांकि, वो हर बार अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती हैं. अब इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि एक्ट्रेस जितनी खूबसूरत हैं उतना ही खूबसूरत उनका घर भी है.
उनके घर में एक बड़ी सी बालकनी भी है जिसे एक्ट्रेस ने खूबसूरत पेड़ पौधों के साथ सजाया है. उनकी बालकनी से मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखता है. सुबह की चाय के लिए ये एकदम परफेक्ट जगह है.
कियारा के घर में लगे खूबसूरत मिरर इस बात का सबूत हैं कि एक्ट्रेस को मिरर आर्ट से काफी प्यार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -