'बिग बॉस 13' के बाद अब और भी ज्यादा बोल्ड हो गई है ये महिला पत्रकार, यहां देखिए शानदार तस्वीरें
'बिग बॉस' सीजन 13 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा का नाम खूब चर्चाओं में है. ऐसे में आगे की स्लाइड्स में जानिए आखिर कौन है शेफाली बग्गा और क्यों हो रही हैं इनकी इतनी चर्चा. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनौकरी छोड़ने के बाद शेफाली इस शो का हिस्सा बनी थीं. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
हालांकि इस शो से उन्हें स्टारडम मिला जिसके बाद अब वो काफी बोल्ड हो गई हैं. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
बता दें कि बिग बॉस में हिस्सा लेने से पहले शेफाली न्यूज़ चैनल में एंकर रह चुकी हैं. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
हाल ही में शेफाली ने अपनी ये तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी काफी सारी तस्वीरें क्लिक कराई. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
घर में शेफाली की सबसे अच्छी दोस्त शहनाज कौर गिल बनीं. फिनाले में भी शेफाली शहनाज को सपोर्ट करती दिखाई दीं. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
शेफाली का गेम तो बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद भी शेफाली घर में ज्यादा समय नहीं टिक पाईं. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
ग्रैंड फिनाले में शेफाली ब्लू ड्रेस पहने काफी शानदार अंदाज में दिखाई दीं. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
शेफाली बिग बॉस से काफी पहले एलिमिनेट हो गई थी. हाल में वो ग्रैंड फिनाले में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. (Photo credit: @shefalibaggaofficial Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -