Fukrey 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फुकरों के सामने सबकी हवा टाइट, जानें संडे को किस फिल्म का कितना कलेक्शन रहा
फुकरे 3 – पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' को रिलीज के दो हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने आज यानि तीसरे संडे भी तगड़ा कलेक्शन हासिल किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSacnilk के आंकड़ों के अनुसार फुकरों की टोली अपने तीसरे संडे को 2.50 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 90.84 करोड़ रुपए हो जाएगा.
मिशन रानीगंज - वहीं बात करें अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के संडे कलेक्शन की तो Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने दूसरे संडे को 2.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इस आंकड़े को हासिल करके फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.05 रुपए हो जाएगा.
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आ रही है. फिल्म में वो एक्टर की पत्नी का रोल निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय ने रियल हीरो का रोल निभाया है.
जवान – बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का जलवा भी अभी बॉक्स ऑफिस पर कायम है. हालांकि अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन अभी भी फैंस एक्टर की फिल्म को पसंद कर रहे हैं.
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक शाहरुख खान की ये फिल्म 39वें दिन यानि छठे संडे को 2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. बता दें कि इस फिल्म में एक्टर के साथ पहली बार साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने स्क्रीन शेयर की है. इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के रोल में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -