एक्टर्स को बॉडी शेव करते देख सनी देओल को आती है शर्म, बोले- 'हम एक्टर्स हैं बॉडी बिल्डर्स नहीं'
प्रमोशन के दौरान 'तारा सिंह' इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दे और भारत-पाकिस्तान के बीच तल्खियों पर भी खुलकर बात कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में सनी देओल ने आज तक संग बातचीत में इंटस्ट्री में मेल एक्टर्स के बदलते ट्रेंड पर बात की.'तारा सिंह' ने कहा कि आजकल मेल एक्टर्स अपनी बॉडी के बाल शेव करवाते हैं ये देखकर उन्हें बड़ी शर्म आती है.
एक्टर से पूछा गया कि आजकल मेल स्टार्स अपनी बॉडी शेव करवाते हैं इस पर उनकी क्या राय है तो एक्टर ने तुरंत कहा, 'मुझे तो बड़ी शर्म आती है जब शेव कर लते हैं अपने बाल. लड़की जैसे लगते हैं.'
'मुझे ये सब चीज़ें समझ नहीं आती हैं. हम एक्टर्स हैं बॉडी बिल्डर्स नहीं. हम यहां एक्टिंग करने आए हैं बॉडी बिल्डिंग नहीं.'
'इसकी वजह से अब ये माइंडसेट हो गया कि मेरे पास अच्छी बॉडी है तो मैं एक्टर बन सकता हूं. अगर मुझे डांस आता है तो मैं एक्टर बन सकता हूं. मेकर्स भी अब यही प्रोड्यूस कर रहे हैं और लोग इसे फास्ट फूड की तरह लपक रहे हैं. हिंदी सिनेमा अब बॉलीवुड बन गया है'
फिल्म की बात करें तो 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म में सनी के अपोजिट इस बार भी अमीषा पटेल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -