Gadar 2 हिट होते ही Sunny Deol ने इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज़ पर कसा तंज, बोले - ‘पर्दे पर मां का रोल नहीं करना चाहती अभिनेत्रियां’
हाल ही में सनी 'गदर 2' की सक्सेस के बाद रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. जहां उन्होंने साल 2007 में आई अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'अपने' के सीक्वल के बारे में और ‘अपने’ के सीक्वेल के बारें में बात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं फिल्म 'अपने 2' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ''मेरे पास 'अपने' के लिए एक कहानी तैयार है. देखते हैं हम इस पर कब काम शुरू करेंगे. ये पारिवारिक मूल्यों वाली एक बहुत ही प्यारी कहानी है..लेकिन मेरे पास कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने स्क्रीन पर मां की भूमिका निभाने से मना कर दिया, तो शायद अब वो ऐसा करना चाहेंगी..''
सनी देओल ने आगे कहा, ''मुझे पता है कि हर कोई इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 'यमला पगला दीवाना' में भी हमारा पूरा परिवार एक साथ आया और लोगों ने हंसते हुए फिल्म का आनंद लिया. अब हर किसी को दूसरे पार्ट का इंतजार है लेकिन उसके लिए कहानी बेहद जरूरी है. फिलहाल, मेरे पास इसके लिए सही कहानी नहीं है..”
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इस वक्त थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था और सिर्फ तीन दिन में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
वहीं रिलीज के पांच दिन बाद यानि 15 अगस्त के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 228 करोड़ हो गया है.
बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -