फ्लॉप हुईं,डिप्रेशन में गईं...महीनो रोती रहती हैं गदर 2 की ये एक्ट्रेस,छलका सिमरत कौर रंधावा का दर्द
'गदर 2' से सिमरत कौर अपने बॉलीवुड करियर की नई शुरुआत करने जा रही हैं. वो बेहद खुश हैं कि उन्हें सनी देओल की आइकॉनिक फिल्म के दूसरे पार्ट में अहम किरदार निभाने का मौका मिला. इससे पहले वो हिंदी फिल्म परिचयम और सोनी में काम कर चुकी थीं. गदर 2 से उन्हें करियर में बड़ा ब्रेक मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'गदर 2' एक्ट्रेस सिमरत कौर ने सनी की फिल्म मिलने से पहले काफी स्ट्रगल किया, वो अपने करियर को लेकर काफी चिंतित थीं कि ना जाने आगे क्या होगा. काम न होने की वजह से वह महीनों तक रोती रही थीं. इतना ही नहीं वो डिप्रेशन में भी चली गई थीं.
उन्हें उस वक्त अपना एक्ट्रेस बनने का ख्वाब टूटता नजर आ रहा था. सिमरत ने बताया कि इस जर्नी के दौरान उन्होंने बहुत उतार चढ़ाव देखे.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक- सिमरत ने कहा- एक्ट्रेस बनने के बाद मुझे समझ आया कि यहां सही वक्त का इंतजार करना पड़ता है. बहुत स्ट्रगल करना होता है और अगर आप एक बाहरी व्यक्ति हैं तो ये स्ट्रगल और बढ़ जाता है इसलिए धैर्य रखिए. ये मानके चलें कि कुछ भी आसानी से नहीं मिलेगा.
जब सिमरत इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें नहीं पता था कि कहां से उन्हें शुरुआत करनी है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस वजह से उन्होंने साउथ सिनेमा से अपना करियर शुरू किया. 'मेरी डायरेक्टर्स से मीटिंग होती थी मेरे काम की तारीफें भी होती थीं, लेकिन फिर आगे कोई और चर्चा नहीं होती थी.'
सिमरत ने बताया कि वे इस दौरान बॉलीवुड में भी ट्राय कर रही थीं. लेकिन वे दोनों में से किसी भी इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पा रही थीं.
सिमरत ने बताया कि वे तो गिवअप कर चुकी थीं. वह खुद को फेलियर समझने लगी थीं. सिमरत इस दौरान डिपरेशन में चली गई थीं. इस दौरान उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. वे रोती रहती थीं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उनके पेरेंट्स ने उनका साथ नहीं छोड़ा.
सिमरत के पापा मम्मी ने कहा था कि बेटे सक्सेसफुल होना है तो स्ट्रगल करना ही पड़ेगा. कोई बात नहीं. इसके बाद सिमरत का मनोबल बढ़ा.
इसके बाद उन्होंने खुद पर काम किया और फिर वह घड़ी आई जिसका उनको इंतजार था. उन्हें गदर 2 मिल गई..
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -