Sunny Deol Car Collection: इन लग्जरी गाड़ियों से चलते हैं ‘गदर 2’ के तारा सिंह, कीमत जानकर लगेगा झटका
'ऑडी A8' कार – इसके अलावा सनी देओल के पास 'ऑडी A8' भी है. उनकी ये लग्जरी गाड़ी 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन से लैस है. जिसकी कीमत करीब 1.57 करोड़ रुपए है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी' कार - सनी देओल के कार कलेक्शन में से सबसे पहले बात करते हैं ‘लैंड रेंज रोवर’ की. जोकि एक बुलेट-प्रूफ गाड़ी है. इसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपए है.
'पोर्श केयेन' कार – इसके बाद एक्टर के गैराज में एक ‘पोर्श केयेन’ भी शामिल है. जोकि जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी की रेयर, स्पोर्टी और फुल साइज एसयूवी में से एक है. इस गाड़ी की कीमत 1.93 करोड़ रुपये है.
‘मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500’ कार – सनी देओल के पास ‘मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500’ भी है. जिसमें वो अक्सर सफर करते हुए देखे जाते हैं. एक्टर की इस शानदार गाड़ी की कीमत करीब 1.15 करोड़ रुपए है.
बता दें कि सनी देओल 21 साल बाद एक बार फिर फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -