एक्सप्लोरर
Gadar 2 Box Office Collection Day 12: सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल! 400 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री
Gadar 2 Box Office Collection Day 12 : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे डायरेक्टर्स की फिल्में नहीं कर पातीं.
![Gadar 2 Box Office Collection Day 12 : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे डायरेक्टर्स की फिल्में नहीं कर पातीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/444af4e76225347c306c5298ef9adac11692688966669357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गदर 2 ने 400 करोड़ कमाए
1/6
![पहले ही दिन से थिएटर में बवाल मचाए हुए सनी पाजी की फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. फिल्म महज 12 दिन में 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/192e08c4e8defc3090adae6d6fc4c1597f761.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले ही दिन से थिएटर में बवाल मचाए हुए सनी पाजी की फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. फिल्म महज 12 दिन में 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर गई है.
2/6
![sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म आज (22 अगस्त) यानी 12वें दिन 11 करोड़ का कलेक्शन करेगी. जिसे मिलाकर फिल्म 12 वें दिन 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/bb9f5863194c7d8d46ef9eab7094f443d3949.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म आज (22 अगस्त) यानी 12वें दिन 11 करोड़ का कलेक्शन करेगी. जिसे मिलाकर फिल्म 12 वें दिन 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
3/6
![पहले दिन (फ्राइडे 11 अगस्त) फिल्म ने 40.1 करोड़ का बिजनेस किया था, दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ का बिजनेस किया था, तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ का बिजनेस किया था. चौथे दिन फिल्म ने 38.7 करोड़ का बिजनेस किया था. पांचवें दिन फिल्म ने 55.4 करोड़ बिजनेस किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/0ffb7f91262bee5eddc78bdc993d7f7f84a58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले दिन (फ्राइडे 11 अगस्त) फिल्म ने 40.1 करोड़ का बिजनेस किया था, दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ का बिजनेस किया था, तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ का बिजनेस किया था. चौथे दिन फिल्म ने 38.7 करोड़ का बिजनेस किया था. पांचवें दिन फिल्म ने 55.4 करोड़ बिजनेस किया था.
4/6
![छठे दिन फिल्म 32.37 करोड़ का बिजनेस किया था, सांतवे दिन फिल्म ने 23.28 करोड़ा का बिजनेस किया था. आंठवे दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ का बिजनेस किया.9वें दिन फिल्म ने 31.07 करोड़ का बिजनेस किया था.10वें दिन फिल्म ने 38.9 करोड़ का बिजनेस किया.11वें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ का बिजनेस किया वही 12वें दिन फिल्म ने 11 करोड़ का बिजनेस करते हुए 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/76fff461de2f661d313818b6654504cff9a35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छठे दिन फिल्म 32.37 करोड़ का बिजनेस किया था, सांतवे दिन फिल्म ने 23.28 करोड़ा का बिजनेस किया था. आंठवे दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ का बिजनेस किया.9वें दिन फिल्म ने 31.07 करोड़ का बिजनेस किया था.10वें दिन फिल्म ने 38.9 करोड़ का बिजनेस किया.11वें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ का बिजनेस किया वही 12वें दिन फिल्म ने 11 करोड़ का बिजनेस करते हुए 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली.
5/6
![गदर 2 का दर्शकों को बसब्री से इंतजार था. फिल्म के पहले पार्ट ने जैसे थिएटर में गदर काटा था उसे देखते हुए इसके दूसरे पार्ट से भी लोगों को भारी उम्मीदें थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/93903799dce9490bdfc5733706680026275fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गदर 2 का दर्शकों को बसब्री से इंतजार था. फिल्म के पहले पार्ट ने जैसे थिएटर में गदर काटा था उसे देखते हुए इसके दूसरे पार्ट से भी लोगों को भारी उम्मीदें थीं.
6/6
![अनिल शर्मा ने अपने डायरेक्शन से किसी को निराश नहीं किया और आखिरकार जिस करिश्मे की उम्मीद थी वो करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर कर दिखाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/81587203770e97b159213e6196be4b548863f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनिल शर्मा ने अपने डायरेक्शन से किसी को निराश नहीं किया और आखिरकार जिस करिश्मे की उम्मीद थी वो करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर कर दिखाया.
Published at : 22 Aug 2023 01:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
Blog
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)