शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर Sunny Deol की Gadar 2 ने की बंपर कमाई, जानें कैसा है Akshay Kuamr की OMG का हाल
सनी देओल की दमदार एक्टिंग और तारा-सकीना की जोड़ी ने एक बार फिर ‘गदर 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर आग लगा दी है. फिल्म ने रिलीज के दिन से ही देश के सभी थिएटर्स में बवाल मचा रखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी देओल की दीवानगी फैंस पर इस कदर छाई हुई है कि लोग ट्रक और ट्रेक्टर लेकर थिएटर्स में फिल्म देखने के लिए पहुंचे रहे हैं. पहले ही दिन फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
वहीं बीते दिन यानि शनिवार को भी फिल्म ने थिएटर्स में अपना रोब जमाए रखा. शानदार डॉयलॉग से सजी इस फिल्म ने थिएटर्स में ऐसा समां बांधे रखा कि सोशल मीडिया पर चारों तरफ इसी के चर्चे सुनन को मिल रहे हैं. हर कोई फिल्म के पार्ट्स को अपने अकाउंट पर शेयर कर रहा है. ऐसे में ये जानकर कोई हैरानी नहीं होगी फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है.
बता दें कि शनिवार के दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने 43 करोड़ की दमदार कमाई की. जिसके बाद अभी तक फिल्म की टोटल कमाई 83 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
वहीं बात करें सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की तो दूसरे दिन फिल्म के आंकड़ों में खासा उछाल देखने को मिला. हालांकि ये ‘गदर 2’ की तरह दर्शकों को थिएटर्स में लाने में कामयाब नहीं हो पाई.
लेकिन फिल्म ने पहले दिन जहां 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन ये आंकड़े बढ़कर 15.3 करोड़ हो गए हैं. ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 25. 56 करोड़ रुपए हो गई है. इन आंकड़ों के बाद अब सभी की निगाहें तीसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -