Sunny Deol Funny Kissa: जब सनी देओल से पंगा लेना गुंडों को पड़ गया भारी, सलमान खान ने सुनाया था मजेदार किस्सा
सनी देओल ना सिर्फ बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्टार परिवारों में से एक का हिस्सा हैं बल्कि उन्होंने अपने दम पर अपनी एक्टिंग और कड़ी मेहनत के बलबूते स्टार की हैसियत हासिल की है. फिल्मों में सनी देओल को दर्शकों ने ज्यादातर एंग्री मैन के तौर पर ही देखा है जो गुंडों को पटक-पटककर पीटता है लेकिन रीयल लाइफ में सनी देओल काफी शांत माने जाते हैं. उन्हें जानने वाले कहते हैं कि वो बेहद कम गुस्सा होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन एक बार जब सनी देओल को कुछ बदमाशों ने घेर लिया था तो उन्होंने गुस्से में आकर कुछ ऐसा किया कि सब पीछा छुड़ाकर दौड़ते नजर आए. क्या है ये किस्सा आज आपको बताते हैं.
दरअसल सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस में अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान आए सनी देओल को लेकर ये किस्सा सलमान ने ही बताया था. इस किस्से के बारे में सलमान ने बताया था कि वैसे तो हमेशा शांत रहने वाले सनी देओल जब गुस्से में होते हैं तो क्या होता है.
सलमान खान ने बताया कि एक बार सनी को सात-आठ गुंडों ने एक पेट्रोल पंप पर घेर लिया था. इसके बाद सनी ने गुस्से में आकर कुछ ऐसा किया कि सब जान बचाकर भागते नजर आए.
दरअसल ये किस्सा काफी पुराना साल 1984 के दौर का है. उस वक्त तक सनी की पहली फिल्म बेताब भी रिलीज नहीं हुई थी. सनी एक पेट्रोल पंप पर रुके थे और इसी दौरान वहां कुछ लड़कों ने सनी देओल को घेर लिया और उन्हें छेड़ना शुरू कर दिया.
इस दौरान वो काफी देर तक सनी को परेशान करते रहे, सनी देओल ने कुछ देर तो इन लोगों को इग्नोर किया लेकिन फिर उन्हें गुस्सा आ गया. सनी ने अपनी चप्पल निकाली और उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े. सनी का गुस्सा देखकर सारे लड़के कांप उठे और वहां से भाग निकले.
सनी देओल ने बंपर हिट फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सनी ने घातक, घायल, दामिनी, बॉर्डर और गदर जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और दर्शकों के फेवरेट सुपरस्टार बन गए.
हाल ही में सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई नए बनाए भी हैं. सनी देओल ने फिल्मों के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया. सनी भारतीय जनता पार्टी के गुरुदासपुर से सांसद भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -