जब बॉर्डर फिल्म से काट दिया गया था Sunny Deol का बेहद इमोशनल सीन, किस्सा सुनाते हुए रो पड़े 'गदर 2' स्टार
सनी देओल की गदर 2 हिट होने के बाद अब बॉर्डर 2 पर भी काम शुरू होने वाला है! ऐसे में सनी देओल ने हाल ही में बताया कि जेपी दत्ता की फिल्म से उनका एक अहम सीन रिमूव कर दिया गया था. इस दौरान उनकी आंखें नम हो गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म बॉर्डर में एक सीन था जिसमें फाइनल कट लगना था. ऐसे में सनी देओल ने एक पॉडकास्ट में बताया कि- वो सीन फाइनल कट नहीं हुआ था, वो सीन बहुत ही प्यारा और दिल को छू लेने वाला था.
सनी ने बताया- जेपी दत्ता के पिता ने वो सीन लिखा था. फिल्म के अंत में मैं एक छोटे टेपल के पास होता हूं, मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो पाता हूं कि एक फायर लाइट तेजी से उसके ऊपर गिर रही है. वो सीधा बंकर पर गिरता है.
फिर मैं वहां जाता हूं और वहां अपने सैनिकों को देखता हूं. ढेरों सैनिक घायल पड़े होते हैं.
मैं वहीं बैठ जाता हूं, और उनसे बात करता हूं. किसी से मैं कहता हूं कि मै तुम्हारे घर जाऊंगा, तो किसी से कहता हूं कि मैं तुम्हारी मां से बाते करूंगा. तुम अब सुकून में हो, जहां कोई सीमा नहीं होगी, लड़ाई नहीं होगी. मैं किसी को कहता हूं कि तुम्हारे घर की टूटी छत बनवाऊंगा.
उस सीन को करते वक्त वो सभी मेरे लिए वहां थे. इस सीन को बताते हुए सनी देओल रो पड़े. उनकी आंखों से टप टप आंसू बहने लगे.
सनी देओल ने बताया कि जेपी दत्ता ने इस सीन को अपनी फिल्म से निकाल दिया था.
सनी ने वजह बताई कि फिल्म से इस सीन को इसलिए काटना पड़ा क्योंकि फिल्म बहुत लंबी हो रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -