एक्सप्लोरर
‘एक्शन बोलते ही, शेर बन जाते हैं सनी देओल’, Gadar 2 के विलेन ने शेयर किया एक्टर के साथ शूटिंग का किस्सा
Gadar 2 Villain:बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ से फेमस एक्टर सनी देओले इस वक्त अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं.इसी बीच फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर ने उनकी जमकर तारीफ की.
![Gadar 2 Villain:बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ से फेमस एक्टर सनी देओले इस वक्त अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं.इसी बीच फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर ने उनकी जमकर तारीफ की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/cecb6794a4575841a9e067f3a412f65c1692005805170276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गदर 2 के विलेन की सनी देओल की तारीफ
1/6
![सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को बनने में 22 साल का लंबा वक्त लगा, लेकिन ये उनके लिए इंतजार का ये फल काफी मीठा रहा है. एक्टर की फिल्म इस वक्त थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे एक्टर भी सनी की तारीफ करते हुए नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/c377046d6112c3052b360d8ebe665d6bb1b9e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को बनने में 22 साल का लंबा वक्त लगा, लेकिन ये उनके लिए इंतजार का ये फल काफी मीठा रहा है. एक्टर की फिल्म इस वक्त थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे एक्टर भी सनी की तारीफ करते हुए नजर आए.
2/6
![दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘गदर 2’ में विलेन की दमदार भूमिका निभाने वाले दिग्गज एक्टर मनीष वाधवा की. जिन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/0ee13055bec2c49472301eed11da0c84ed822.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘गदर 2’ में विलेन की दमदार भूमिका निभाने वाले दिग्गज एक्टर मनीष वाधवा की. जिन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
3/6
![मनीष वाधवा ने बताया कि सनी देओल एक बेहतरीन एक्टर है. जिन्होंने फिल्म में कमाल का काम किया है. मनीष ने कहा कि फिल्म के सेट पर जब भी हम शूटिंग करते थे और डायरेक्टर एक्शन बोलते थे तो सनी देओल शेर बन जाते थे. दरअसल एक्शन बोलते ही सनी देओल का रूप एकदम ही बदल जाता है. यूं लगता कि सेट जैसे कोई शेर आ गया हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/c99b5ac3e1935fef97a205aa26303f66bdbe7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीष वाधवा ने बताया कि सनी देओल एक बेहतरीन एक्टर है. जिन्होंने फिल्म में कमाल का काम किया है. मनीष ने कहा कि फिल्म के सेट पर जब भी हम शूटिंग करते थे और डायरेक्टर एक्शन बोलते थे तो सनी देओल शेर बन जाते थे. दरअसल एक्शन बोलते ही सनी देओल का रूप एकदम ही बदल जाता है. यूं लगता कि सेट जैसे कोई शेर आ गया हो.
4/6
![मनीष ने बताया कि, “सनी दिल के बहुत ही अच्छे इंसान हैं. पर्दे पर भले ही वो गुस्से वाले किरदार करें लेकिन जैसे ही कट बोला जाता है वो एकदम अलग और शांत इंसान हो जाते हैं और उनके ये साइड भी बहुत ही खूबसूरत होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/485102d51f66785e620f03df007e3836aa4e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीष ने बताया कि, “सनी दिल के बहुत ही अच्छे इंसान हैं. पर्दे पर भले ही वो गुस्से वाले किरदार करें लेकिन जैसे ही कट बोला जाता है वो एकदम अलग और शांत इंसान हो जाते हैं और उनके ये साइड भी बहुत ही खूबसूरत होती है.
5/6
![शूटिंग का एक किस्सा शेयर करते हुए मनीष ने कहा कि, “ फिल्म में एक सीन होता है. जिसमें सनी पाजी को गुस्से गर्दन पकड़नी होती है. जैसे ही वो सीन खत्म हुआ, वो मेरे पास पास आए और पूछने लगे कि कहीं लगी तो नहीं ज्यादा तेज तो नहीं पकड़ा मैंने..वो काफी केयरिंग भी है. ”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/7bb20b38a16746715900f33caaadd8b41f66d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शूटिंग का एक किस्सा शेयर करते हुए मनीष ने कहा कि, “ फिल्म में एक सीन होता है. जिसमें सनी पाजी को गुस्से गर्दन पकड़नी होती है. जैसे ही वो सीन खत्म हुआ, वो मेरे पास पास आए और पूछने लगे कि कहीं लगी तो नहीं ज्यादा तेज तो नहीं पकड़ा मैंने..वो काफी केयरिंग भी है. ”
6/6
![बता दें कि ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष वर्मा और मनीष वाधवा भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/d21081c0ae5431f8953afccbaed0c1d883a19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष वर्मा और मनीष वाधवा भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
Published at : 14 Aug 2023 03:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)