एक्सप्लोरर
'ये क्या मेहनत करेगी, मर्सिडीज में आती है', गदर के डायरेक्टर ने पहली नजर में Ameesha Patel को कर लिया था जज
Gadar Director Anil Sharma Judge Ameesha Patel: अमीषा पटेल ने गदर में क्या कमाल की एक्टिंग की थी. आज भी स्क्रीन पर वो मासूम चेहरे वाली सकीना को कोई नहीं भूला है. लेकिन अमीषा को पहले जज किया गया था..

अमीषा पटेल
1/7

अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर अपनी ढेरों तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं और सुर्खियों में रहती हैं.
2/7

अमीषा पटेल बताती हैं कि जब वे इंडस्ट्री में नई नई आई थीं तब उन्हें सेट पर लोगों ने काफी जज किया था. कहो ना प्यार है से करियर की शुरुआत करने वालीं अमीषा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें तो गदर फिल्म के डायरेक्टर तक ने जज किया था.
3/7

अमीषा ने बताया कि जब वे कहो ना प्यार है के सेट पर जाती थीं तो लोग उनके लिए कहते थे कि क्या एक्टिंग करेंगी, ये तो मर्सिडीज में आती हैं.
4/7

तो वहीं गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी पहले दिन सेट पर जब अमीषा को मर्सिडीज से उतरते देखा था तो उनके मुंह से भी यही निकला था- ये एक्टिंग के लिए मेहनत नहीं करेंगी.
5/7

अमीषा ने खुद बताया कि अनिल शर्मा ने कहा था- ये तो मर्सिडीज से उतर रही हैं, ये अपने काम पर मेहनत नहीं करने वालीं.
6/7

ऐसे में जब एक बार शूटिंग शुरू हुई, और अमिशा ने अपने अंदर का कलाकार बाहर निकाला तब अनिल शर्मा ने उनकी तारीफें कीं.
7/7

अमीषा पटेल के अलावा फिल्म गदर में सनी देओल के अपोजिट सकीना के किरदार में वही जच सकती थीं.
Published at : 03 Aug 2023 06:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion