'ये क्या मेहनत करेगी, मर्सिडीज में आती है', गदर के डायरेक्टर ने पहली नजर में Ameesha Patel को कर लिया था जज
अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर अपनी ढेरों तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं और सुर्खियों में रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमीषा पटेल बताती हैं कि जब वे इंडस्ट्री में नई नई आई थीं तब उन्हें सेट पर लोगों ने काफी जज किया था. कहो ना प्यार है से करियर की शुरुआत करने वालीं अमीषा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें तो गदर फिल्म के डायरेक्टर तक ने जज किया था.
अमीषा ने बताया कि जब वे कहो ना प्यार है के सेट पर जाती थीं तो लोग उनके लिए कहते थे कि क्या एक्टिंग करेंगी, ये तो मर्सिडीज में आती हैं.
तो वहीं गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी पहले दिन सेट पर जब अमीषा को मर्सिडीज से उतरते देखा था तो उनके मुंह से भी यही निकला था- ये एक्टिंग के लिए मेहनत नहीं करेंगी.
अमीषा ने खुद बताया कि अनिल शर्मा ने कहा था- ये तो मर्सिडीज से उतर रही हैं, ये अपने काम पर मेहनत नहीं करने वालीं.
ऐसे में जब एक बार शूटिंग शुरू हुई, और अमिशा ने अपने अंदर का कलाकार बाहर निकाला तब अनिल शर्मा ने उनकी तारीफें कीं.
अमीषा पटेल के अलावा फिल्म गदर में सनी देओल के अपोजिट सकीना के किरदार में वही जच सकती थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -