गदर का 'जीते' नहीं करना चाहता था Sunny Deol की फिल्म, मुसीबत में पड़ गए थे अनिल शर्मा फिर बेटे ने की थी मदद
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा एक आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म को आज भी सिनेमाघरों में लगाया जाए तो आज भी वैसी ही सीटियां बजेंगी जैसे साल 2001 में इस फिल्म की रिलीज के वक्त बजी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म में सनी देओल तारा सिंह और अमीषा सकीना बनी थीं. सकीना और तारा सिंह का एक प्यारा सा बेटा भी दिखाया गया था- जीते. जीते फिल्म में बने थे अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा. लेकिन उत्कर्ष शर्मा उस वक्त बहुत छोटे थे और वे फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे सनी देओल की फिल्म में जरा भी इंट्रस्टेड नहीं थे.
वे इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे, क्योंकि उनका सारा ध्यान किसी और फील्ड में था. एक्टिंग के बारे में तो उत्कर्ष ने कभी सोचा ही नहीं था.
उस वक्त उत्कर्ष की उम्र सिफ 4 साल की थी जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. जब फिल्म रिलीज के बाद सक्सेस की सीढ़ी चढ़ने लगी तब उत्कर्ष 6 साल के हुए. उस वक्त भी उन्हें इस सक्सेस का कोई अंदाजा नहीं था.
उत्कर्ष ने बताया कि वे इस फिल्म में टर्बन बांधे आंखों में काजल लगाए दिखे थे ऐसे में उनके स्कूल के बच्चों ने उन्हें कभी पहचाना ही नहीं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक- फिल्ममेकर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष ने बताया-मुझे अटेंशन अच्छी नहीं लगती थी. मैं नहीं चाहता था कि मुझे ऐसे अटेंशन मिले. उस वक्त इस बारे में मेरे कुछ खास दोस्तों को ही पता था. लेकिन बाद में उन्होंने भी ये बात बाकियों को बता दी थी. मैं लोगों से छिपता फिरता था. एक्टर ने आगे कहा-- मैं ये फिल्म ही नहीं करना चाहता था. मैं एक बच्चा था, मैं क्रिकेट खेलना चाहता था. अमीषा पटेल और लाइन प्रोड्यूसर हमेशा घर आकर रिहर्सल करते थे तो उन्होंंने कहा कि आप अपने बच्चे को क्यों नहीं लेते?
उत्कर्ष ने कहा- 'मैंने इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था. मेरा एक्टिंग में कोई इंट्रस्ट ही नहीं था. फिर मैंने देखा कि मेरे पिता एक बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ गए थे. जिसे इस रोल के लिए चुना गया उसकी कुछ डेट इशूज सामने आ रहे थे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. फिर मेरी मां ने मुझसे कहा कि हम पापा की मदद कर सकते हैं. फिर मैं इस फिल्म में जीते प्ले करने के लिए माना.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -