Game Changer Box Office Day 1 Worldwide: राम चरण की 'गेम चेंजर' ओपनिंग डे पर मचाएगी धमाल, दुनियाभर में पहले ही दिन जड़ सकती है शतक
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर तेलुगु फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और उम्मीद है कि यह टिकट खिड़की पर धूम मचा देगी. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि राम चरण ने गेम चेंजर से 4 साल बाद बतौर सोलो हीरो कमबैक किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी ने भी अहम रोल प्ले किया है. वहीं अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत, सुनील और जयराम भी अहम रोल में हैं.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गेम चेंजर की भारत में प्री-सेल्स करीब 30 करोड़ रुपये है. अगर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिलता है तो संक्रांति और पोंगल त्योहारी सीजन के कारण पहले दिन इसके नंबर्स 50 से 55 करोड़ रुपये तक पहुंच सकते हैं.
वहीं राम चरण की विदेशी मार्केट में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, जहां से फिल्म 40 से 45 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है, इस तरह, गेम चेंजर अपने शुरुआती दिन में वर्ल्डवाइड 90 से 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
24 जनवरी को अक्षय कुमार-स्टारर एक्शन थ्रिलर स्काई फोर्स तक अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है. और इसलिए, अगर गेम चेंजर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है तो यह 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बन सकती है.
बता दें कि गेम चेंजर का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये आंका गया है और इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करना होगा.
यह फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल भाषा में भी डब वर्जन में रिलीज हुई है. दिल राजू ने अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत गेम चेंजर का निर्माण किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -