एक्सप्लोरर
Tiger Shroff Inside House: कभी जमीन पर सोते थे बॉलीवुड के ‘गणपत’, आज इस आलीशान घर में रहकर जी रहे हैं लैविश लाइफ
Tiger Shroff House: एक्टर टाइगर श्रॉफ हाल ही में रिलीज हुए फिल्म ‘गणपत’ को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनके आलीशान घर का टूर देने जा रहे हैं. जिसे देख आपकी आंखें फटी रह जाएंगी.
![Tiger Shroff House: एक्टर टाइगर श्रॉफ हाल ही में रिलीज हुए फिल्म ‘गणपत’ को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनके आलीशान घर का टूर देने जा रहे हैं. जिसे देख आपकी आंखें फटी रह जाएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/0bd54df6ad639f5e2a5e759548bd6aa71698231738140276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टाइगर श्रॉफ लग्जरी हाउस इनसाइड फोटोज
1/7
![बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और एक्शन को लेकर फैंस के बीच काफी फेमस है. जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बी-टाउन में खास पहचान बनाई है. आज एक्टर मुंबई के एक लैविश हाउस में लग्जरी लाइफ जीते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880071695.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और एक्शन को लेकर फैंस के बीच काफी फेमस है. जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बी-टाउन में खास पहचान बनाई है. आज एक्टर मुंबई के एक लैविश हाउस में लग्जरी लाइफ जीते हैं.
2/7
![बहुत कम लोग जानते हैं कि सुपरस्टार जैकी श्रॉफ के बेटे होने के बावजूद टाइगर ने अपनी जिंदगी में काफी बुरा वक्त देखा. दरअसल एक्टर ने बचपन में जमीन पर सोकर भी राते गुजारी हैं. ऐसा तब हुआ था जब जैकी श्रॉफ का करियर थोड़ा ठगमगा गया था और उन्हें अपने घर का फर्नीचर तक बेचना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9c2d74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत कम लोग जानते हैं कि सुपरस्टार जैकी श्रॉफ के बेटे होने के बावजूद टाइगर ने अपनी जिंदगी में काफी बुरा वक्त देखा. दरअसल एक्टर ने बचपन में जमीन पर सोकर भी राते गुजारी हैं. ऐसा तब हुआ था जब जैकी श्रॉफ का करियर थोड़ा ठगमगा गया था और उन्हें अपने घर का फर्नीचर तक बेचना पड़ा था.
3/7
![लेकिन आज जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ एक लग्जरी लाइफ के मालिक हैं. टाइगर ने अपनी मेहनत से मुंबई में एक 8 बीएचके फ्लैट भी खरीद लिया है. जिसे उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefdd791.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन आज जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ एक लग्जरी लाइफ के मालिक हैं. टाइगर ने अपनी मेहनत से मुंबई में एक 8 बीएचके फ्लैट भी खरीद लिया है. जिसे उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है.
4/7
![टाइगर श्रॉफ का ये लग्जरी आपार्टमेंट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में स्थित है. जिसके तस्वीरें अक्सर एक्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/a3541447dc48a51ff9b52985eb4a4e6882232.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टाइगर श्रॉफ का ये लग्जरी आपार्टमेंट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में स्थित है. जिसके तस्वीरें अक्सर एक्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं.
5/7
![एक्टर का लिविंग रूम काफी बड़ा और खूबसूरत है. यहां पर टाइगर ने ऑफ व्हाइट तलर के सोफे लगाए हुए है. जो घर का क्लासी लुक दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/032b2cc936860b03048302d991c3498f3fb7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर का लिविंग रूम काफी बड़ा और खूबसूरत है. यहां पर टाइगर ने ऑफ व्हाइट तलर के सोफे लगाए हुए है. जो घर का क्लासी लुक दे रहे हैं.
6/7
![टाइगर श्रॉफ के इस होम स्वीट होम मॉर्डन और महंगे इंटीरियर देखने को मिलेगा. जिसे देख आप भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/5c581134bf86d36aee2e5f498b2b624fde4b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टाइगर श्रॉफ के इस होम स्वीट होम मॉर्डन और महंगे इंटीरियर देखने को मिलेगा. जिसे देख आप भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
7/7
![इन सब चीजों के अलावा टाइगर के घर में एक जिम भी बना हुआ है. जहां वो खुद को फिट रखने के लिए घंटों वर्कआउट करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b32273.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन सब चीजों के अलावा टाइगर के घर में एक जिम भी बना हुआ है. जहां वो खुद को फिट रखने के लिए घंटों वर्कआउट करते हैं.
Published at : 25 Oct 2023 04:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)