एक्सप्लोरर
Gandhi Jayanti 2021: बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखाया गया 'राष्ट्रपिता' के गांधी से महात्मा बनने तक का सफर, देखिए लिस्ट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/5af7450dab55148d43215930a7d0c50b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गांधी जयंती 2021
1/9
![2 अक्टूबर को पूरे देश में गांधी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद था. इन्हें 'राष्ट्रपिता' भी कहा जाता है. बता दें कि गांधी ने देश को आदाजी दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. उनकी लोकप्रियता का सबूत मैडम तुसाद में लगा उनका मोम का पुतला हैं. देश के साथ-साथ गांधी हिंदी सिनेमा जगत का भी अहम हिस्सा रहे हैं. भारत की आजादी पर बनी कोई भी फिल्म गांधी के बिना अधूरी ही मानी जाती है. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों से रूबरू करवाने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/759cd1b3b82bd9f7a850dcdc33a250b40f9de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2 अक्टूबर को पूरे देश में गांधी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद था. इन्हें 'राष्ट्रपिता' भी कहा जाता है. बता दें कि गांधी ने देश को आदाजी दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. उनकी लोकप्रियता का सबूत मैडम तुसाद में लगा उनका मोम का पुतला हैं. देश के साथ-साथ गांधी हिंदी सिनेमा जगत का भी अहम हिस्सा रहे हैं. भारत की आजादी पर बनी कोई भी फिल्म गांधी के बिना अधूरी ही मानी जाती है. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
2/9
![गांधी: इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी (1982). सये फिल्म महात्मा गांधी की लाइफ पर आधारित मानी जाती है. इस फिल्म में अमरीश पुरी, ओम पुरी और सईद जाफरी जैसे कई भारतीय कलाकार थे. रोहिणी हट्टंगड़ी ने महात्मा की पत्नी कस्तूरबा गांधी की भूमिका निभाई है. बेन किंग्सले ने फिल्म के लिए ऑस्कर जीता और गांधी में उनके प्रदर्शन को अब तक का बेहतरीन काम माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/945118a279a3005ba48a684118ecf82fc92a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गांधी: इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी (1982). सये फिल्म महात्मा गांधी की लाइफ पर आधारित मानी जाती है. इस फिल्म में अमरीश पुरी, ओम पुरी और सईद जाफरी जैसे कई भारतीय कलाकार थे. रोहिणी हट्टंगड़ी ने महात्मा की पत्नी कस्तूरबा गांधी की भूमिका निभाई है. बेन किंग्सले ने फिल्म के लिए ऑस्कर जीता और गांधी में उनके प्रदर्शन को अब तक का बेहतरीन काम माना जाता है.
3/9
![बाबासाहेब अम्बेडकर : ये वो पहली फिल्म थी जिसमें गांधी को नकारात्मक दिखाया गया था. मोहन गोखले ने फिल्म में गांधी का किरदार निभाया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे गांधी ने अपनी असहयोग नीति और उपवास की रणनीतियों का इस्तेमाल किया. दक्षिण अभिनेता ममूथी ने फिल्म में अम्बेडकर की भूमिका निभाई है और अपने प्रदर्शन के लिए उन्होंने नेशनल अवार्ड जीता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/95148067b9494cb014acd33ab18f056d7848c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाबासाहेब अम्बेडकर : ये वो पहली फिल्म थी जिसमें गांधी को नकारात्मक दिखाया गया था. मोहन गोखले ने फिल्म में गांधी का किरदार निभाया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे गांधी ने अपनी असहयोग नीति और उपवास की रणनीतियों का इस्तेमाल किया. दक्षिण अभिनेता ममूथी ने फिल्म में अम्बेडकर की भूमिका निभाई है और अपने प्रदर्शन के लिए उन्होंने नेशनल अवार्ड जीता था.
4/9
![सरदार: फेमस एक्टर अन्नू कपूर कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने वल्लभभाई पटेल पर बनी फिल्म सरदार में गांधी की भूमिका निभाई थी. इसमें परेश रावल ने आयरन मैन का रोल किया था. जबकि बेंजामिन गिलानी ने फिल्म में नेहरू की भूमिका निभाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/a2f2824d13559c83396becd9f2e27fa94434b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरदार: फेमस एक्टर अन्नू कपूर कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने वल्लभभाई पटेल पर बनी फिल्म सरदार में गांधी की भूमिका निभाई थी. इसमें परेश रावल ने आयरन मैन का रोल किया था. जबकि बेंजामिन गिलानी ने फिल्म में नेहरू की भूमिका निभाई है.
5/9
![हे राम : बाबासाहेब अम्बेडकर के बाद, मोहन गोखले को कमल हसन की हे राम में गांधी की भूमिका निभाने के लिए फिर से साइन किया गया. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मोहन गोखले का निधन हो गया और कमल हसन को भूमिका निभाने के लिए किसी और अभिनेता को चुनना पड़ा. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने ये भूमिका निभाई. बता दें कि 'हे राम' गांधी की हत्या से पहले बोले गए आखिरी शब्द थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/d9cb1391ceedd9dd0f3163482bfcce695bee6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हे राम : बाबासाहेब अम्बेडकर के बाद, मोहन गोखले को कमल हसन की हे राम में गांधी की भूमिका निभाने के लिए फिर से साइन किया गया. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मोहन गोखले का निधन हो गया और कमल हसन को भूमिका निभाने के लिए किसी और अभिनेता को चुनना पड़ा. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने ये भूमिका निभाई. बता दें कि 'हे राम' गांधी की हत्या से पहले बोले गए आखिरी शब्द थे.
6/9
![वीर सावरकर, लीजेंड ऑफ भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस: ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें गांधी का मुख्य किरदार नहीं था. इन सभी में सुरेंद्र राजन ने गांधी की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात ये है कि सभी फिल्मों में गांधी की नकारात्मक भूमिका दिखाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/98000ac19d7e05bdc74d4002d6eb37ca1fa5c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वीर सावरकर, लीजेंड ऑफ भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस: ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें गांधी का मुख्य किरदार नहीं था. इन सभी में सुरेंद्र राजन ने गांधी की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात ये है कि सभी फिल्मों में गांधी की नकारात्मक भूमिका दिखाई गई है.
7/9
![लगे रहो मुन्नाभाई: ये फिल्म गांधी पर बनी सबसे फेमस फिल्मों में से एक है. फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे. इसमें दिखाया गया है कि गांधी के सिद्धांतों पर चलकर कोई भी बुराई को त्याग सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/4964b99c4783c02365a3e96c2e7559519e801.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लगे रहो मुन्नाभाई: ये फिल्म गांधी पर बनी सबसे फेमस फिल्मों में से एक है. फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे. इसमें दिखाया गया है कि गांधी के सिद्धांतों पर चलकर कोई भी बुराई को त्याग सकता है.
8/9
![गांधी माई फादर : अनिल कपूर की गांधी माई फादर में दर्शन जरीवाला ने बापू की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में गांधी पर्सनल लाइफ दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे 'राष्ट्रपिता' होने के बावजूद, वो अपने बेटे हरिलाल गांधी के लिए एक अच्छे पिता नहीं बन सके. फिल्म पिता-पुत्र के रिश्तों को दिखाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/366b7394d0af41b7be86b80ccaa318d4f723f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गांधी माई फादर : अनिल कपूर की गांधी माई फादर में दर्शन जरीवाला ने बापू की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में गांधी पर्सनल लाइफ दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे 'राष्ट्रपिता' होने के बावजूद, वो अपने बेटे हरिलाल गांधी के लिए एक अच्छे पिता नहीं बन सके. फिल्म पिता-पुत्र के रिश्तों को दिखाया गया है.
9/9
![मेकिंग ऑफ द महात्मा: एक्टर रजित कपूर ने द मेकिंग ऑफ द महात्मा इन इंग्लिश और गांधी से महात्मा तक हिंदी में गांधी की भूमिका निभाई है. ये फिल्म मोहनदास करमचंद गांधी की दक्षिण अफ्रीका में एक बैरिस्टर से महात्मा बनने का सफर दिखाती है. इसमें गांधी के रूप में रजित कपूर ने शानदार अभिनय किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/25d84dab3943e9f1c339e1ad4684cd92a67f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेकिंग ऑफ द महात्मा: एक्टर रजित कपूर ने द मेकिंग ऑफ द महात्मा इन इंग्लिश और गांधी से महात्मा तक हिंदी में गांधी की भूमिका निभाई है. ये फिल्म मोहनदास करमचंद गांधी की दक्षिण अफ्रीका में एक बैरिस्टर से महात्मा बनने का सफर दिखाती है. इसमें गांधी के रूप में रजित कपूर ने शानदार अभिनय किया है.
Published at : 02 Oct 2021 06:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion