Ganeshotsav 2022: गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए वीर सावरकर पंडाल गए रणदीप हुड्डा, देखिए तस्वीरें
रणदीप हुड्डा ने मुम्बई के अंधेरी इलाके में एक ऐसे पंडाल में जाकर गणपति बप्पा के दर्शन किये जहां पर वीर सावरकर की जिंदगी और बलिदान को तमाम झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पंडाल में वीर सावरकार द्वारा जेल में बिताई जिंदगी के अहम पहलुओं, एक कैदी के तौर पर जेल में उनके द्वारा की गयी कड़ी मेहनत, अंग्रेजों की खिलाफत करते हुए विदेशी कपड़े जलाना, पानी के जहाज से कूदकर अंग्रेजों के चंगुल से बचने की कोशिश करते वीर सावरकर के ऐसे तमाम रूपों को दर्शाया गया है.
इस खास पंडाल में दर्शन के लिए गए रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर की जिंदगी को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यहां पर स्थापित किये गये इको-फ्रेंडली विघ्नहर्ता से भी लोग प्रेरणा लेंगे, जिसके चलते वे यहां पर पहुंचे हैं.
रणदीप हुड्डा के साथ 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के निर्माता आनंद पंडित और संदीप सिंह भी इस विशेष पंडाल में बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.
हाल ही में फिल्म में वीर सावरकर की भूमिका निभा रहे रणदीप हुड्डा के फर्स्ट लुक वाली तस्वीर जारी की गयी जो खूब वायरल हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं.
इस तरह से पंडाल में वीर सावरकर की जिंदगी के महत्वपूर्ण पड़ावों को आकर्षक ढंग से झांकी के माध्यम से पेश किया गया है. पंडाल में वीर सावरकर की कागज से बनी एक भव्य मूर्ति को भी लगाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -