एक्सप्लोरर
कौवा बिरयानी वाले विजय राज को आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई में पहचाना क्या? कई फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल

विजय राज
1/6

इन दिनों हर तरफ बस गंगूबाई के ही चर्चे हैं. हर कलाकार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐसे में रजिया बाई के रोल में नजर आ रहे एक्टर विजय राज (Vijay Raaz) की भी खूब चर्चा हो रही है. छोटे से रोल में भी विजय ने अपनी एक्टिंग का जादू पर्दे पर चलाया है. वैसे रजिया बाई बनने से पहले भी विजय कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं. उनके पॉपुलर रोल्स की एक झलक देखिए.
2/6

कौवा बिरयानी सुनकर कुछ याद आया, जी हां ये फेमस डायलॉग जो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इसे विजय राज ने बड़े पर्दे पर दर्शाया था.
3/6

विजय राज गंगूबाई में राजिया बाई के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने आज सिनेमा घरों में दस्तक दी है. साथ ही विजय ने अपनी लिस्ट में एक और बेहतरीन किरदार जोड़ लिया.
4/6

धमाल में विजय राज के सीन को कोई भूल नहीं सकता, धैर्य और अपने शांत स्वभाव के साथ इन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया. इनका रोल बेशक 5 मिनट का भी नहीं था, लेकिन ये 5 मिनट का रोल इन्हें स्टार बना देगा, इसका अंदाजा इन्हें भी नहीं था.
5/6

फिल्म वेलकम में डायरेक्टर का रोल प्ले कर सड़क से स्टार बनाने की बात कहने वाले स्टार को आप अच्छे से पहचान गए होंगे.
6/6

डेली बेली में विजय डॉन के रोल में नजर आए थे. लेकिन इस डॉन से लोग डरने की बजाए इतना हंसे की इस किरदार को यादगार बना गए.
Published at : 25 Feb 2022 08:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
