Gangubai Kathiawadi से Stree तक, 'द केरला स्टोरी' से पहले इन वुमन सेंट्रिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई अपनी धाक, देखिए लिस्ट
गंगूबाई काठियावाड़ी – लिस्ट का पहला नाम आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का है. जो पिछले साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 210 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीरजा – रियल स्टोरी पर बेस्ड सोनम कपूर की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म ने 135 करोड़ रुपये कमाए थे.
द डर्टी पिक्चर - विद्या बालन की ‘द डर्टी पिक्चर’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 117 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स – आर माधवन और कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' भी इस लिस्ट में शामिल है. सिर्फ 39 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस शानदार फिल्म ने 255 करोड़ रुपये कमाई की थी.
राजी – लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना जगाने वाली आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. करीब 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 197 करोड़ रुपये कमाए थे.
स्त्री – राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस फिल्म ने 180 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
द केरला स्टोरी - वहीं बात करें फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की तो इस फिल्म ने रिलीज के 19 दिन बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -