एक्सप्लोरर
Gauhar Khan Home: बेहद खूबसूरत है गौहर खान का घर, बालकनी का कंफर्टेबल लुक आपको भी कर देगा दीवाना
Gauhar Khan Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस और एंटरटेनमेंट सेलिब्रिटी गौहर खान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस के घर में गौहर का खास अंदाज हो या फिल्मों में ग्लैमरस लुक फैन्स उनकी हर अदा के दीवाने हैं.

गौहर खान के घर की इनसाइड तस्वीरें (इमेज क्रेडिट – गौहर खान इंस्टाग्राम)
1/8

आज इस रिपोर्ट में हम उनके करियर नहीं बल्कि उनकी लाइफ के एक अहम हिस्से की बात करेंगे. आज आपको दिखाएंगे गौहर खान के घर की एक खास झलक.
2/8

घर में मौजूद सीढ़ियों को भी मैचिंग कलर में ब्राउन एंड व्हाइट शेड दी गई है जो कि घर को और खूबसूरत बनाती हैं.
3/8

गौहर खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और वक्त-वक्त पर फैन्स के लिए पिक्स और वीडियोज भी पोस्ट करती रहती हैं. कई बार गौहर अपने घर की भी तस्वीरें फैन्स के साथ साझा कर चुकी हैं. गौहर के खास अंदाज की तरह उनका घर भी खास है.
4/8

गौहर खान के घर की बात करें तो इसे बेहद ही सोबर और कोजी लुक दिया गया है. घर को ग्रे एंड व्हाइट शेड में रखा गया है.
5/8

गौहर के घर के किचन की बात करें तो ये एक मॉडर्न किचन है और यहां गौहर कई बार खाना बनाते हुए वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं. किचन में खूबसूरत फ्लोरल टाइल्स इसे एक कंपलीट लुक देती हैं.
6/8

गौहर के घर के ड्राइंग रूम की बात करें तो यहां भी आपको क्रीमी व्हाइट शेड देखने को मिलेगा.
7/8

ड्राइंग रूम में खूबसूरत आइने दीवार पर सजे हैं जो कि इसे अच्छा लुक देते हैं. वहीं यहां मैचिंग कलर की वुडन चेयर इसे क्लासी लुक देती हैं.
8/8

गौहर के घर का सबसे खास हिस्सा है बालकनी. यहां ना सिर्फ एक खूबसूरत और आरामदायक झूला लगाया गया है. बल्कि पौधों से इसे नेचर का फील दिया गया है. यहां गौहर कई बार वक्त बिताती दिखती हैं.
Published at : 21 Dec 2022 05:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
