Suhana Khan Mother's Day Gift To Gauri Khan: 'मदर्स डे' पर बेटी सुहाना खान की तरफ से इस गिफ्ट को पाकर गदगद हुईं गौरी खान, शेयर की ये पोस्ट
शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन चारो ओर उनकी चर्चा जोरों पर रहती है. 'मदर्स डे' के मौके पर उन्होंने अपनी मां गौरी खान को कुछ इस तरह से विश किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सुहाना खान की बेहद खूबसूरत फोटो के साथ एक बुके की फोटो है जिस पर लिखा है हैप्पी मदर्स डे, आई लव यू.
सुहाना खान ने अपनी मां गौरी खान को बुके देकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ गौरी खान ने सुहाना को टैग करते हुए हार्ट का इमोजी भेजा है.
सुहाना खान की अभी कोई फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में उन्होंने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है.
इंस्टाग्राम पर सुहाना खान अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वहीं उनकी मां गौरी खान भी सुहाना की फोटो शेयर कर उन्हें लाइमलाइट में रखती हैं.
सुहाना खान जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. जोया अख्तर की फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा नजर आएंगे.
सुहाना खान की पहली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्मों में कदम रखने के लिए सुहाना ने खुद पर काफी मेहनत की है. अब देखना होगा कि अपने अभिनय से वो अपने पिता शाहरुख खान के नाम को कितना आगे बढ़ाती हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -