जब शाहरुख खान की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होते देखना चाहती थीं गौरी खान, चौंका देगी वजह
पिछले साल शाहरुख खान की बैक टू बैक तीन फिल्में आई थीं जहां पठान और जवान ब्लॉकबस्टर रही तो वहीं डंकी सुपर-डुपर हिट रही थीं. फिलहाल शाहरुख हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. वहीं एक एनडीटीवी गुड टाइम्स के लिए फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने बताया कि वह चाहती थीं कि एक्टर की फिल्में फ्लॉप हो जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंटरव्यू के दौरान संदीप खोसला ने गौरी से कहा कि वह शाहरुख खान के पीछे चट्टान या पिलर ऑफ स्ट्रेंथ की तरह खड़ी रही होंगी, तो गौरी ने इससे इनकार किया और कहा, वास्तव में, यह सच नहीं है.
गौरी ने आगे कहा था, “ये बहुत, बहुत मुश्किल था. मैं वास्तव में नहीं चाहती था कि उनकी फिल्में अच्छा परफॉर्म करें. मैंने सोचा कि अगर यह फ्लॉप हो गई तो मुझे दिल्ली वापस लौट जाना चाहिए. क्योंकि जब तुम इतनी छोटी हो और मैंने 21 साल की उम्र में शादी कर ली. फिल्में, कैसे और क्या होता है, सब कुछ कितना नया था. मेरे लिए यह ऐसा था जैसे कुछ भी नहीं चलना चाहिए और सब कुछ फ्लॉप हो जाना चाहिए.
गौरी ने आगे कहा था, मुझे पता ही नहीं चला कि वह कब बड़ा स्टार बन गया.”
गौरी ने आगे इस बात को कंफर्म किया था कि शाहरुख हमेशा से बहुत महत्वाकांक्षी थे. गौरी ने कहा था, बचपन से, स्कूल में, कॉलेज में, वह हमेशा टॉप पर रहा है चाहे वह फुटबॉल हो, हॉकी हो, जो कुछ भी उसने छुआ, उसका थिएटर, कुछ भी. मेरे लिए वह जो कुछ भी छूएगा वह सोना होगा. मुझे लगता है कि यह मेरी स्मार्टनेस है जिसे मैंने चुना है वह सही लड़का है, मैं उसके लिए लकी हूं,
बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी एक सक्सेसफुल इंटीरियर डिजाइनर हैं और एक प्रोड्यूसर भी हैं. वह जवान की को-प्रोड्यूसर थीं.
बता दें कि दिल्ली के रहने वाले शाहरुख खान और गौरी ने साल 1991 में शादी की थी. इस जोड़ी के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं.
शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना फिल्म, द आर्चीज़ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं वहीं अब वे अपने पिता संग अपकमिंग फिल्म किंग में नजर आएंगी. वहीं सुपरस्टार के बेटे आर्यन एक वेब सीरीज के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -