शाहरुख ख़ान मुसलमान, गौरी हिंदू...तो कौन सा धर्म मानते हैं इनके बच्चे? किंग खान की पत्नी ने बताया था सच
बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' यानि शाहरुख खान अब एक्शन हीरो बन गए हैं. ‘पठान’ के बाद अब एक्टर ‘जवान’ के जरिए लोगों का दिल जीत रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. लेकिन यहां हम आपको उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ जुड़ी वो बात बताने वाले हैं. जिसको लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे सवाल किए जाते हैं. दरअसल ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने हिंदू लड़की गौरी से शादी की है. ऐसे में इंटरनेट पर अक्सर लोग ये सर्च करते हैं कि शाहरुख खान के बच्चे किस धर्म को मानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी ये जानने के लिए एक्साइटिड हैं तो आपके बता दें कि इस सवाल का जवाब खुद एक्टर की वाइफ गौरी खान दे चुकी हैं. दरअसल जब गौरी खान करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 1' में आई थीं. तब करण जौहर ने भी उनसे ये ही सवाल किया था.
इसका जवाब गौरी ने बहुत ही हाजिरजवाबी के साथ दिया था. उन्होंने कहा था कि, सच कहूं तो मेरे पति शाहरुख खान धर्म को लेकर रूढ़िवादी नहीं है. इसलिए हमारे घर में दीवाली हो, होली हो या ईद, सभी त्योहारों को हमारे बच्चे धूमधाम से मनाते हैं.
गौरी खान ने ये भी बताया कि, शाहरुख खान अपने काम में बहुत बिजी रहते हैं. इसलिए घर में हर त्योहार की तैयारी करना मेरी ही जिम्मेदारी है. हालांकि मैं हिंदू हूं. इसलिए बच्चों पर इसका असर ज्यादा रहा है..लेकिन हमने उनपर कभी कोई पाबंदी नहीं लगाई है. वो उनकी मर्जी है कि वो किस धर्म को मानते हैं...'
गौरी ने ये भी कहा कि, 'मैं हिंदू होकर भी अपने पति के धर्म का पूरी तरह से सम्मान करती हूं. लेकिन मैंने अपना धर्म कभी नहीं बदला..हम दोनों धर्म के बीच बैलेंस बनाकर रहते हैं और सभी को ऐसा ही करना चाहिए..'
वहीं एक बार शाहरुख खान ने इसपर बात करते हुए कहा था, 'मैंने अपने बच्चों को ये सीख दी है कि आप किसी भी धर्म से पहले एक इंसान हो और भारतीय हो. मेरे बच्चों ने एक बार स्कूल फॉर्म में भरने के लिए मुझसे पूछा था कि, पापा कौन सा धर्म फॉर्म में भरे, तो मैंने उनसे ये ही कहा था कि हम इंडियन हैं यार..धर्म कुछ नहीं होना चाहिए...'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -