Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'स्वदेश' के बाद बॉलीवुड से गायब हो गई थीं Gayatri Joshi, आजकल कहां हैं Shah Rukh Khan की ये एक्ट्रेस और क्या कर रही हैं?
गायत्री का 1977 में 20 मार्च को नागपुर में जन्म हुआ था. अपनी पहली फिल्म स्वदेश के बाद गायत्री ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. लेकिन इसके पीछे क्या वजह थी चलिए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगायत्री ने साल 1999 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और वे टॉप 5 में भी पहुंची थीं. साल 2000 में मिस इंटरनेशनल में जापान में गायत्री ने भारत को रिप्रेजेंट किया था.उसके बाद गायत्री जोशी को जगजीत सिंह के सॉन्ग वो कागज की किश्ती में देखा गया था, साथ ही हंस राज हंस के सॉन्ग झांझरिया में भी नजर आई थीं. गायत्री ने कई सारे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किया था.
साल 2004 में शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस से गायत्री ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. और वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुईं.
हालांकि स्वदेस फिल्म फ्लॉप रही ऐसे में गायत्री को आगे कोई काम नहीं मिल पाया. उन्हें इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड मिले थे, साथ ही लोगों ने ये उम्मीद भी जताई थी कि जल्द ही वो अगली फिल्म में नजर आएंगी.
स्वदेस रिलीज होने के एक साल बाद गायत्री जोशी ने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली, और हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया
गायत्री के पति विकास ओबेरॉय को रियल एस्टेट टायकूल के नाम से भी जाना जाता है. मुंबई में वो रियल एस्टेट फर्म चलाते हैं.
गायत्री भी अब ओबेरॉय इंडस्ट्री के बिजनेस को संभालती हैं. गायत्री जोशी दो बच्चों की मां हैं और अपने परिवार में बिजी हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -