एक्सप्लोरर
इमरान हाशमी के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस आज हैं क्रिकेटर की वाइफ, फिल्मों के बाद अब जी रही ऐसी जिंदगी, पहचाना क्या?
Geeta Basra Birthday Special: 2000's में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो शादी करके सैटल हो चुकी हैं. उनमें से एक गीता बसरा भी हैं जो इस समय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ हैं.
![Geeta Basra Birthday Special: 2000's में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो शादी करके सैटल हो चुकी हैं. उनमें से एक गीता बसरा भी हैं जो इस समय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/c8350808e415521b667087e2d40919321710250203772950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस गीता बसरा ने फिल्मों में अपना ग्लैमरस लुक दिखाया. अब फिल्मों से दूर एक्ट्रेस घर-परिवार की जिम्मेदारी में व्यस्त हैं. हालांकि फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं.
1/8
![13 मार्च 1984 को इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ में जन्मी हैं और इन्हें वहीं की नागरिकता भी प्राप्त है. इनकी पढ़ाई यूके में ही हुई और मॉडलिंग की शुरुआत भी वहीं से हुई. बाद में गीता मुंबई फिल्मों में काम करने आईं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
13 मार्च 1984 को इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ में जन्मी हैं और इन्हें वहीं की नागरिकता भी प्राप्त है. इनकी पढ़ाई यूके में ही हुई और मॉडलिंग की शुरुआत भी वहीं से हुई. बाद में गीता मुंबई फिल्मों में काम करने आईं.
2/8
![गीता बसरा साल 2004 के आस-पास मुंबई आईं और फिर यहीं की हो गईं. साल 2006 में फिल्म दिया दिल रिलीज हुई जिसमें इनके अपोजिट इमरान हाशमी लीड नजर आए थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
गीता बसरा साल 2004 के आस-पास मुंबई आईं और फिर यहीं की हो गईं. साल 2006 में फिल्म दिया दिल रिलीज हुई जिसमें इनके अपोजिट इमरान हाशमी लीड नजर आए थे.
3/8
![इसके एक साल बाद फिल्म द ट्रेन रिलीज हुई जिसमें इनके अपोजिट इमरान हाशमी ही नजर आए. इमरान हाशमी के साथ गीता बसरा ने दो फिल्में कीं और दोनों में उनके बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए जिसे काफी पसंद किया गया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके एक साल बाद फिल्म द ट्रेन रिलीज हुई जिसमें इनके अपोजिट इमरान हाशमी ही नजर आए. इमरान हाशमी के साथ गीता बसरा ने दो फिल्में कीं और दोनों में उनके बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए जिसे काफी पसंद किया गया था.
4/8
![इसके बाद गीता बसरा ने सेकेंड हैंस हसबैंड, जिला गाजियाबाद, लॉक, मिस्टर जॉय बी चारवाहलो और भैायजी सुपरहिट जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके बाद गीता बसरा ने सेकेंड हैंस हसबैंड, जिला गाजियाबाद, लॉक, मिस्टर जॉय बी चारवाहलो और भैायजी सुपरहिट जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
5/8
![गीता बसरा ने राहत फतेह अली खान का म्यूजिक एल्बम 'गुम सुम गुम सुम' में भी नजर आईं. इसके अलावा भी गीता ने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
गीता बसरा ने राहत फतेह अली खान का म्यूजिक एल्बम 'गुम सुम गुम सुम' में भी नजर आईं. इसके अलावा भी गीता ने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है.
6/8
![साल 2015 में गीता बसरा ने भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ शादी कर ली. हरभजन-गीता आज एक बेटे और बेटी के माता-पिता बन चुके हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2015 में गीता बसरा ने भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ शादी कर ली. हरभजन-गीता आज एक बेटे और बेटी के माता-पिता बन चुके हैं.
7/8
![गीता अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. गीता बसरा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी लाइफ अपडेट देती रहती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
गीता अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. गीता बसरा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी लाइफ अपडेट देती रहती हैं.
8/8
![गीता बसरा ने कई फिल्मों के बाद शादी की और अब फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूर हो चुकी हैं. अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
गीता बसरा ने कई फिल्मों के बाद शादी की और अब फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूर हो चुकी हैं. अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं.
Published at : 12 Mar 2024 07:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)