Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब रितेश देशमुख से शादी के एक महीने बाद ही खूब रोई थीं जेनेलिया देशमुख, किस्सा जान हंसी नहीं रोक पाएंगें
जेनेलिया की शादी रितेश से हुई, जो एक पारंपरिक मराठी परिवार से है. इसलिए अभिनेत्री ने सोचा कि उन्हें अच्छे से तैयार होकर रहना चाहिए. वह हर सुबह सलवार कमीज के साथ हैवी ज्वैलरी पहनकर तैयारी हो जाती थीं. दूसरी ओर, रितेश को ये देखकर हैरानी हुई कि उनकी पत्नी हर समय सजी-धजी क्यों रहती है. लेकिन जब जेनेलिया इसे संभाल नहीं पाईं तो वे रितेश के सामने रो पड़ी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो लेडीज वर्सेज जेंटलमैन सीजन 2 में जेनेलिया ने ये पूरा किस्सा बताया था एक्ट्रेस ने कहा था, ‘जब मेरी शादी हुई तो मैंने सोचा कि यह एक नॉर्म है. हर सुबह मैं सज-धज कर आती थी और चिढ़ जाती थी कि मुझे सजने-संवरने की क्या जरूरत है.”
जेनेलिया की बात सुनकर, रितेश ने खुलासा किया कि जेनेलिया को सलवार कमीज और ज्वैलरी में देखकर वह भी कंफ्यूज हो गए थे और सोचा था कि शायद कोई पूजा होगी.
जेनेलिया ने आगे कहा था, “एक दिन, मैं टूट गई. मैंने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कर सकती. वह कंफ्यूज था, उसने कहा, 'तुम क्या कर रही हो?' मैंने कहा, 'मैं हर दिन इस तरह से तैयार नहीं हो सकती. इस पर रितेश ने कहा था कि मैं भी ये सोच रहा था कि तुम हर दिन इस तरह क्यों कपड़े पहनती हैं!''
बता दें कि साल 2002 में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मिले थे. वे अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम के टेस्ट शूट के लिए वहां पहुंचे थे. एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से होने के कारण जेनेलिया के मन में रितेश के बारे में पहले से धारणा थी, लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, कुछ चीजें बस होने के लिए होती हैं.
शूटिंग के दौरान दोनों के बीच खूबसूरत दोस्ती हुई, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई. दस साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को शादी कर ली थी. यह खूबसूरत जोड़ा दो प्यारे बच्चों, रियान और राहिल के माता-पिता हैं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जेनेलिया ने रितेश के साथ अपनी खुशहाल शादी का राज खोला था. उन्होंने कहा था, “मुझे इसके लिए रितेश की तारीफ करनी होगी क्योंकि वह कोई मुद्दा नहीं बनाते हैं. हम लड़ते नहीं, हम तभी लड़ते हैं जब मैं लड़ना चाहती हूं. वह मुद्दों की बारीकियों में नहीं पड़ते, कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं चाहती हूं कि ऐसा हो क्योंकि मैं एक अलग इंसान हूं.मुझे लगता है कि इन सब में, कम्यूनिकेशन की रिदम मिल गई.
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अपने रिश्ते के शुरुआती फेज के दौरान, वे एक-दूसरे के साथ खुलकर बात करने से बचते थे, लेकिन बाद में, वह नहीं चाहती थीं कि ऐसा हो. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमने एक दूसरे को जानने की कोशिश की कि परेशान क्यों है. इस तरह अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिली.
जेनेलिया ने आगे बताया कि वे अपने बच्चों को अपनी लाइफ में शामिल रखते हैं और साथ ट्रैवल करना पसंद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -