एक्सप्लोरर
Riteish Deshmukh Birthday: कभी सीएम का बिगड़ैल बेटा समझ रितेश देशमुख से दूर भागती थीं जेनेलिया, जानिए फिर कैसे शुरू हुई कपल की क्यूट लव स्टोरी
Riteish Deshmukh Birthday:रितेश देशमुख ने ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि सीरियस रोल में भी लोगों का खूब दिल जीता है. आज एक्टर अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लव स्टोरी बता रहे हैं.
![Riteish Deshmukh Birthday:रितेश देशमुख ने ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि सीरियस रोल में भी लोगों का खूब दिल जीता है. आज एक्टर अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लव स्टोरी बता रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/4090ab9b2c13fb92a3948c0dc9aa9ccf1702812628206276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रितेश देशमुख जेनेलिया डिसूजा लव स्टोरी
1/7
![रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बी-टाउन में फैंस के सबसे चहेता कपल है. दोनों की जोड़ी पर फैंस बेशुमार लुटाते हैं. आज रितेश देशमुख 45 साल के हो चुके हैं. ऐसे में हम आपको जेनेलिया के साथ उनकी पहली मुलाकात का एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/da30bb115aead22c1542e0e905c5b2ddb1f06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बी-टाउन में फैंस के सबसे चहेता कपल है. दोनों की जोड़ी पर फैंस बेशुमार लुटाते हैं. आज रितेश देशमुख 45 साल के हो चुके हैं. ऐसे में हम आपको जेनेलिया के साथ उनकी पहली मुलाकात का एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं.
2/7
![दरअसल रितेश देशमुख की जेनेलिया से मुलाकात तब हुई थी. जब एक्ट्रेस सिर्फ 16 साल की थी. ये मुलाकात 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग के दौरान हुई थी. जिसमें दोनों ने पहली बार साथ काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/355b0d1fbc8ddf9676d5f0cb10f41f1d74bba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल रितेश देशमुख की जेनेलिया से मुलाकात तब हुई थी. जब एक्ट्रेस सिर्फ 16 साल की थी. ये मुलाकात 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग के दौरान हुई थी. जिसमें दोनों ने पहली बार साथ काम किया था.
3/7
![शूटिंग के लिए जब दोनों हैदराबाद तो जेनेलिया ने रितेश को देखकर ये समझा था कि वो सीएम के बेटे हैं तो काफी बिगड़ैल और घमंडी होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/21d3f87bb8d4c6cba5353d8de2da9bc998296.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शूटिंग के लिए जब दोनों हैदराबाद तो जेनेलिया ने रितेश को देखकर ये समझा था कि वो सीएम के बेटे हैं तो काफी बिगड़ैल और घमंडी होंगे.
4/7
![लेकिन जब सेट पर दोंनो की बातचीत हुई, तो जेनेलिया रितेश के स्वभाव से काफी इंप्रेस हो गई. वहीं रितेश तो क्यूट सी जेनेलिया को पहली बार देखते ही उनपर दिल हार बैठे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/7ea041dcb7b270b6eb3edba0c3391aacf6cdd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन जब सेट पर दोंनो की बातचीत हुई, तो जेनेलिया रितेश के स्वभाव से काफी इंप्रेस हो गई. वहीं रितेश तो क्यूट सी जेनेलिया को पहली बार देखते ही उनपर दिल हार बैठे थे.
5/7
![बस फिर क्या था, पहली ही फिल्म की शूटिंग में रितेश और जेनेलिया की नजदीकियां बढ़ने लगी और फिर कुछ वक्त बाद ही दोनों ने ये फैसला कर लिया कि वो शादी के बंधन में बंध जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/ab190f86f7d36b29ab7ec2521fc6ba6b7fedf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बस फिर क्या था, पहली ही फिल्म की शूटिंग में रितेश और जेनेलिया की नजदीकियां बढ़ने लगी और फिर कुछ वक्त बाद ही दोनों ने ये फैसला कर लिया कि वो शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
6/7
![फिर डेटिंग के 9 साल बाद यानि साल 2012 में दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली. अब ये स्टार कपल दो बेटों के पेरेंट्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/674bbf1499652febf4c67a4e25bb184f6667a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर डेटिंग के 9 साल बाद यानि साल 2012 में दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली. अब ये स्टार कपल दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
7/7
![ये तस्वीर रितेश के बर्थडे पर जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने स्पेशल नोट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा – ‘अगर किसी को मुझसे पूछना हो कि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/7fe2095b4f9fd800df99ca3b1096ff9a255f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर रितेश के बर्थडे पर जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने स्पेशल नोट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा – ‘अगर किसी को मुझसे पूछना हो कि "रितेश देशमुख कौन हैं?" - मैं बस यही कहूंगा कि "पूरे ब्रह्मांड में सबसे महान व्यक्ति और वो सबसे महान व्यक्ति मेरा ही है...जन्मदिन मुबारक हो नवरा’
Published at : 17 Dec 2023 05:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)