Priyanka Chopra Love Life: जब प्रियंका के प्यार में दीवाना हुआ था ये हॉलीवुड एक्टर, हर आधे घंटे में किया एक्ट्रेस को प्रपोज

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सफर तय करने वाले प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई ऐसे फिल्में दी हैं जिन्हें आज भी लोग बड़े ही चाव से देखते हैं और उनके किरदार पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
प्रियंका का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ चुका है. हालांकि, जब शादी की बात आई तो एक्ट्रेस ने विदेश मुंडे निक जोनस से ब्याह रचा लिया. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि निक से पहले भी एक हॉलीवुड स्टार ने प्रियंका को अपनी दुल्हन बनाने की कई सारी कोशिशे की थी.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) की. जिनसे प्रियंका चोपड़ा के कभी बहुत अच्छी दोस्ती होती थी. कहा जाता है कि जेरार्ड प्रियंका को बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे.
इसके लिए उन्होंने प्रियंका को हर आधे घंटे में शादी के लिए प्रपोज करते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी उनके प्यार को हां नहीं कहा और उन्हें सिर्फ अपना अच्छा दोस्त माना.
वहीं जब साल 2009 में जेरार्ड इंडिया आए तो प्रियंका ने उनके लिए एक शानदार पार्टी भी रखी थी. इस पार्टी में जेरार्ड ने बेझिझक अपने दिल की बात प्रियंका से कही थी. लेकिन बात नहीं बन पाई.
बता दें कि जेरार्ड बटलर हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिसमें ‘द फैंटम ऑफ द ओपरा’, ‘द बाउंटी हंटर’, ‘पीएस आई लव यू’ और ‘गॉड ऑफ इजेप्ट’ शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -