एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: जब एक सीन के लिए अभिषेक बच्चन ने दिए थे 17 रीटेक, बोले - ‘डर गया था कि पिताजी से शिकायत होगी’
Abhishek Bachchan Kissa: अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए है. फिल्म में उनके काम को काफी सराहा भी जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक्टर ने एक सीन देने में 17 टेक लिए थे.
![Abhishek Bachchan Kissa: अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए है. फिल्म में उनके काम को काफी सराहा भी जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक्टर ने एक सीन देने में 17 टेक लिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/5b3f78940248f8ec6265b326f175fd791692535674099276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों अभिषेक बच्चन ने दिए थे 17 रीटेक
1/6
![दरअसल ये वाक्या उस दौरान का है. जब अभिषेक बच्चन अपनी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ की शूटिंग कर रहे थे. तब एक्टर ने एक सीन को 17 टेक देने के बाद पूरा किया था. इस बात का खुलासा उन्होंने मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800feeba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ये वाक्या उस दौरान का है. जब अभिषेक बच्चन अपनी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ की शूटिंग कर रहे थे. तब एक्टर ने एक सीन को 17 टेक देने के बाद पूरा किया था. इस बात का खुलासा उन्होंने मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में किया था.
2/6
![अभिषेक बच्चन ने बताया था कि, साल 2000 जब मेरी फिल्म 'रिफ्यूजी' आई थी तो उसका पहला सीन शूट करने में मुझे काफी परेशानी हुई थी. मुझे याद है कि उस वक्त ओपी साहब आए और मुझसे बोले मैं आपको डायलॉग सुनाता हूं, वो सीन मेरे और कुलभूषण खरबंदा के बीच होना था. जिसमें वो पूछते हैं श्रीमान आपका नाम क्या है? और मुझे कहना था 'नाम? शरणार्थी.' मैंने सोचा कि ये इतना ही होगा. तो मुझे पता है कि ये कैसे करना है..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b8f292.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक बच्चन ने बताया था कि, साल 2000 जब मेरी फिल्म 'रिफ्यूजी' आई थी तो उसका पहला सीन शूट करने में मुझे काफी परेशानी हुई थी. मुझे याद है कि उस वक्त ओपी साहब आए और मुझसे बोले मैं आपको डायलॉग सुनाता हूं, वो सीन मेरे और कुलभूषण खरबंदा के बीच होना था. जिसमें वो पूछते हैं श्रीमान आपका नाम क्या है? और मुझे कहना था 'नाम? शरणार्थी.' मैंने सोचा कि ये इतना ही होगा. तो मुझे पता है कि ये कैसे करना है..'
3/6
![अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि, “ वो मेरी नासमझी और घमंड था कि मैंने सोच लिया कि ये तो हो जाएगा..लेकिन जब मुझे पता चला कि ये सिर्फ एक डॉयलॉग नहीं बल्कि तीन पेज का पूरा सीन है तो में हैरान रह गया. ''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd99121a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि, “ वो मेरी नासमझी और घमंड था कि मैंने सोच लिया कि ये तो हो जाएगा..लेकिन जब मुझे पता चला कि ये सिर्फ एक डॉयलॉग नहीं बल्कि तीन पेज का पूरा सीन है तो में हैरान रह गया. ''
4/6
![अभिषेक ने कहा कि, “जब सीन शूट हो रहा था तो मैंने ये फील किया कर रहा था कि जेपी दत्ता भी इस उलझन में थे कि मैं बाकि कि लाइन्स क्यों नहीं बोल रहा हूं. उन्होंने बीच में मुझे इनपुट भी दिया था. लेकिन मैं हर बार उसी लाइन पर आकर रूक जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef62415.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक ने कहा कि, “जब सीन शूट हो रहा था तो मैंने ये फील किया कर रहा था कि जेपी दत्ता भी इस उलझन में थे कि मैं बाकि कि लाइन्स क्यों नहीं बोल रहा हूं. उन्होंने बीच में मुझे इनपुट भी दिया था. लेकिन मैं हर बार उसी लाइन पर आकर रूक जाता था.
5/6
![फिर आखिरकार दत्ता ने सीन बीच में रोका और पूछा कि बाकी डायलॉग क्यों नहीं बोल रहे, तो मैंने उनसे हुए पूछा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/032b2cc936860b03048302d991c3498f76e76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर आखिरकार दत्ता ने सीन बीच में रोका और पूछा कि बाकी डायलॉग क्यों नहीं बोल रहे, तो मैंने उनसे हुए पूछा, "बाकी डायलॉग है? क्योंकि तबतक मुझे पता ही नहीं था सीन तीन पन्ने का था.''
6/6
![अभिषेक ने ये भी बताया था कि, “ जब मैंने उस सीन में 17 टेक दिए थे तो वहां अनुपम खेर, रीना रॉय जैसे दिग्गज कलाकार थे और मुझे लगा कि ये सभी मेरे पिताजी को फोन करेंगे और कहेंगे अमित जी ये तो गया काम से, इसको वापस बुला लो..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/18e2999891374a475d0687ca9f989d8371ab8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक ने ये भी बताया था कि, “ जब मैंने उस सीन में 17 टेक दिए थे तो वहां अनुपम खेर, रीना रॉय जैसे दिग्गज कलाकार थे और मुझे लगा कि ये सभी मेरे पिताजी को फोन करेंगे और कहेंगे अमित जी ये तो गया काम से, इसको वापस बुला लो..'
Published at : 20 Aug 2023 06:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion