एक्सप्लोरर
ऐश्वर्या राय के ये गहने बनाने में लगा 2 कुंटल सोना, 70 सुनारों ने मिलकर बनाए गहने तो 50 बॉडीगार्ड ने की थी सुरक्षा, शादी या गोदभराई की नहीं है ये तस्वीरें

ऐश्वर्या राय बच्चन
1/8

बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरत और लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. रील लाइफ लुक्स हो या रियल लाइफ हर अंदाज में ऐश्वर्या फैंस का दिल धड़का देती हैं.
2/8

आज हम विश्व सुंदरी के उस नायाब लुक की बात करने वाले हैं जब उन्हें सजाने के लिए 200 किलो यानि दो कुंटल सोने का इस्तेमाल किया गया था. फिल्मी परदा हो या फिर रियल लाइफ ऐश्वर्या बेहद कमी से आर्टिफिशियल ज्वैलरी का इस्तेमाल करती हैं. ऐसी ही ऐश्वर्या की एक हिट फिल्म है जोधा अखबर.
3/8

जोधा अखबर फिल्म में ऐश्वर्या राय ने रानी जोधा का किरदार निभाया था. इस फिल्म के हर सीन को मेकर्स रीयल लुक देना चाहते थे और जरा भी कोताही नहीं करना चाहते थे.
4/8

ऐश्वर्या में पूरी फिल्म में जो गहने पहने उनमें से एक भी नकली नहीं था. बल्कि सोने और तमाम बेशकीमती रत्नों और मोतियों से बने थे. जिनमें ऐश्वर्या किसी असली महारानी जैसी ही दिखाई दे रही थी.
5/8

इस फिल्म में ऐश्वर्या ने जितने भी गहने पहने उन्हें बनाने में करीब 200 किलों सोना का इस्तेमाल किया गया था. और बला बराबर गहना भी नकली नही था. बड़े बड़े हार और मांग टीके से लेकर हर एंटीक ज्वैलरी सोने और नायाब मोतियों से जड़ी हुई थीं.
6/8

इन सभी गहनों का वजन करीब 400 किलो था. इस गहनों को तैयार करने में 70 कारीगर लगे थे. और करीब 50 गार्डों ने इनकी सुरक्षा चौकसी की थी.
7/8

ऐश्वर्या राय का जोधा लुक आज भी महिलाओं के बीच सिर चढ़कर बोलता है. इनता ही नहीं तमामा दुल्हनों के बीच ये रानी लुक रिक्रिएट किया जाता है. फिल्म की रिलीज के बाद ये राजपूती गहने खूब डिमांड में आ गए थे.
8/8

बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अखबर के करिदार में ऋतिक रोशन थे और फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद आई थी.
Published at : 25 Sep 2021 07:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion