एक्सप्लोरर
In Pics: पहली ही फिल्म ने गोविंदा की इस हीरोइन को बना दिया था स्टार...फिर पति के लिए छोड़ी इंडस्ट्री, आपने पहचाना ?
Bollywood News: बॉलीवुड में कड़ी मेहनत के बावजूद कुछ ही लोग सफलता की सीढियां चढ़ते हैं. ऐसे मेें आज हम आपको उस एक्ट्रेस से मिलवाएंगे जो फेमस हुई लेकिन पति के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी.

रितु शिवपुरी लेटेस्ट तस्वीरें
1/7

रितु शिवपुरी ने महज 17 साल की उम्र में 90 के दशक में आई फिल्म ‘आंखे’ में गोविंद के हीरोइन का किरदार निभाया था.
2/7

फिल्म का गाना 'लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता' काफी ज्याजा पॉपुलर भी हुआ था. जिसने रितु को रातोरात स्टार बना दिया था.
3/7

इसके बाद एक्ट्रेस ने 'भाई-भाई', 'आर पार', 'रॉक डांसर' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन किसी से भी उन्हें पहली फिल्म जितना फेम नहीं मिला.
4/7

फिर 12 साल के फिल्मी करियर के बाद एक्ट्रेस ने अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस के पति का माना जाता है.
5/7

दरअसल, रितु ने हरी वेंकट से शादी की थी. जिन्हें पीठ में ट्यूमर हो गया था. पति की बीमारी की वजह से ही रितु को फिल्मों से किनारा करना पड़ा.
6/7

बता दें कि फिल्मों से दूर होने के बाद रितु ने बतौर ज्वेलरी डिजाइनर काम किया. फिर वो साल 2017 में टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के तीसरे सीजन में नजर आईं.
7/7

इसके अलावा वो साल 2019 में आए टीवी शोज 'विष' और 'नजर' में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं.
Published at : 25 Jan 2023 04:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion