Guess Who: पैदा होने पर पिता ने गोद में लेने से कर दिया था इनकार...फिर पूरी दुनिया को इशारों पर नचाया, पहचानिए कौन है ये सुपरस्टार ?
सोशल मीडिया पर वक्त वक्त पर स्टार्स की थ्रोबैक पिक्चर्स को लेकर फैन्स में काफी क्रेज देखने को मिलता है. आज हम आपको जिस स्वीट से बच्चे की तस्वीर दिखा रहे हैं उसे एक वक्त पर उसके पिता तक ने गोद में लेने से इनकार कर दिया था. लेकिन जब इस एक्टर ने बॉलीवुड में एंट्री ली तो ना सिर्फ एक के बाद एक हिट्स से इंडस्ट्री को हिला दिया बल्कि अपने अलग अंदाज की एक्टिंग और शानदार डांस से लाखों-करोड़ों लोगों को दीवाना बना दिया. क्या इस तस्वीर में दिख रहे इस क्यूट से बच्चे को देखकर पहचान सकते हैं कि आखिर ये कौन से बॉलीवुड सुपरस्टार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप अभी भी इस बॉलीवुड एक्टर को नहीं पहचान पा रहे हैं तो आपको हम इन्हें लेकर कुछ हिंट्स देते हैं. दरअसल इस एक्टर को अपने चुलबुले अंदाज, शानदार डांस स्टेप्स के लिए जाना जाता है. एक वक्त पर रौमेंटिक कॉमेडी फिल्मों के जरिए इन्होंने इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी थीं. इस एक्टर को प्यार से चीची कहकर पुकारा जाता है.
अब तो आप जान ही गए होंगे कि तस्वीर में दिख रहा ये प्यारा सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा हैं. गोविंदा पचास साल बाद भी इतने ही चुलबुले और खिलखिलाते अंदाज में आपको दिखाई देते हैं, जितना वो इन तस्वीरों में दिख रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि जब गोविंदा ने जन्म लिया था तो उनके पिता ने उन्हें गोद तक में लेने से इनकार कर दिया था.
दरअसल गोविंदा के पिता अरुण आहुजा फिल्मों में एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे. लेकिन एक वक्त आया था जब उनके घर में आर्थिक तंगी की वजह संकट आ गया था. इसी दौर में गोविंदा की मां निर्मला देवी ने साध्वी बनने का फैसला कर लिया था.
अपनी जिंदगी के इस वाकये का जिक्र करते हुए गोविंदा ने बताया था कि उनके जन्म से पहले उनकी मां निर्मला देवी ने साध्वी बनने का फैसला कर लिया था. लेकिन इसी बीच उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. और जब गोविंदा ने जन्म लिया तो उनके पिता ने गोविंदा को अपनाने से इनकार कर दिया था.
गोविंदा ने बताया कि पिताजी को लगता था कि मेरी वजह से मेरी मां उनसे अलग हुई हैं. हालांकि जब बाद में सब लोगों ने कहा कि देखों कितना प्यारा बच्चा है. तो काफी वक्त बाद पिताजी का मन पसीजा और उन्होंने मुझे अपना लिया था.
गोविंदा ने नब्बे के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एकछत्र राज किया था. उन्होंने आंखें, राजा, शोला और शबनम, कुली नंबर-1, हीरो नंबर-1 जैसी कई हिट फिल्में दीं. उनके अनोखे कॉमेडी अंदाज और शानदार डांस स्टेप्स के फैन्स आज भी दीवाने हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -