जब 21 की उम्र में गोविंदा ने कर ली थी 75 फिल्में साइन, अगर इस सुपरस्टार की सलाह नहीं मानते तो हो जाते बर्बाद
दरअसल मनीष पॉल के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान, गोविंदा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों की एक कहानी शेयर की थी. गोविंदा ने बताया कि महज 21 साल की उम्र में उन्होंने 75 फिल्में साइन की थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोविंदा ने कहा, “मैं फिल्म लाइन में कहां आया, मुझे फिल्म लाइन थमाई गई थी. ऊपर वाले ने फिल्म लाइन दी थी कि भैया इसे संभालिए”
इस दौरान गोविंदा ने बताया कि जब उन्होंने करियर शुरू किया तो उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई थी. गोविंदा ने कहा कि उन्होंने 75 फिल्में साइन कर ली थी.
गोविंदा ने आगे बताया कि दिवंगत लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार ने उन्हें उनमें से 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी. इसके बाद जब गोविंदा ने उन्हें बताया कि वे तो साइनिंग अमाउंट ले चुके हैं और वे कैसे लौटाएंगे तो दिलीप कुमार ने उन्हें भरोसा देते हुए कहा था कि सब ऊपर वाले पर छोड़ दो वो ही मैनेज करने में मदद करेंगे.
बाद में दिग्गज अभिनेता की सलाह मानते हुए गोविंदा ने 25 फिल्में छोड़ दी थीं.
इस दौरान गोविंदा ने ये भी खुलासा किया कि पैक्ड शेड्यूल की वजह से उनकी हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ा था. गोविंदा ने बताया कि वह सेट पर बार-बार बीमार पड़ जाते थे और उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था.
गोविंदा ने ये भी बताया कि लगातार शूटिंग शेड्यूल के कारण एक बार उन्हें 16 दिनों तक नींद नहीं आई थी. इन चुनौतियों के बावजूद, गोविंदा का अपनी कला के प्रति समर्पण कभी कम नहीं हुआ.
बता दें कि गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म लव 86 से अपने करियर की शुरुआत की थी और जल्द ही वे इंडस्ट्री के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए थे.
1980 के दशक में गोविंदा की इल्जाम, सदा सुहागन, दादागिरी, दो कैदी, प्यार करके देखो और खुदगर्ज फिल्में खूब हिट रही थीं. 1990 के दशक में, उन्होंने डेविड धवन के साथ एक कॉमेडी आइकन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की और कई शानदार फिल्मों के जरिये दर्शकों को खूब एंटरनेट किया. गोविंदा आखिरी बार 2019 की फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -