कभी प्रोड्यूसर संग हुई लड़ाई, तो कभी फैन को सरेआम मारा तमाचा, इन विवादों से घिर चुके हैं गोविंदा
फैन का मारा थप्पड़ – गोविंदा हमेशा अपने सरल और सादे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन एक बार एक्टर को इस कदर गुस्सा आ गया था कि उन्होंने एक शख्स को सरेआम तमाचा जड़ दिया था. दरअसल ये मामला साल 2008 का है. जब वो ‘हनी है तो मनी है’ की शूटिंग कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस वक्त सेट पर एक्टर से मिलने एक फैन आया था. जिसे गोविंदा ने जोरदार थप्पड़ मारा था. जब एक्टर से इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो एक महिला से दुर्व्यवहार कर रहा था. इसको लेकर काफी वक्त तक बवाल मचा रहा था.
डेविड धवन के साथ झगड़ा - गोविंदा फेमस फिल्ममेकर डेविड धवन के साथ कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जब दोनों के बीच काफी झगड़ा हो गया था. इसका खुलासा एक्टर की वाइफ सुनीता ने किया था.
सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने गोविंदा को सेकेंडरी रोल करने के लिए कहा था. इसलिए दोनों के बीच तकरार हो गई थी. हालांकि अब सबकुछ ठीक है.
रानी मुखर्जी के साथ अफेयर – यूं तो बॉलीवुड कई हसीनाओं के साथ गोविंदा का नाम जुड़ा है. लेकिन रानी मुखर्जी संग उनके अफेयर की खबरें लंबे वक्त तक सुनने को मिली थी.
खबरें तो ये भी थी कि रानी की वजह से गोविंदा की शादीशुदा लाइफ में भी काफी हलचल मची थी. जिसके बाद एक्टर ने रानी से दूरी बना ली थी.
भांजे कृष्णा के साथ विवाद – इनके अलावा गोविंदा का उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ भी काफी विवाद हुआ था. कहा जाता है कि ये झगड़ा एक्टर की वाइफ की वजह से हुआ था. दरअसल सुनीता को कृष्णा का किया गया एक मजाक पसंद नहीं आया था. इसलिए इनके रिश्ते बिगड़े.
वहीं बात आगे तब बढ़ी जब इस मामले में कृष्ण की वाइफ कश्मीरा शाह भी शामिल हो गईं. इसके बाद दोनों तरफ से काफी विवाद हुआ. हालांकि अब ये विवाद भी सुलझ चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -