Govinda के स्टारडम पर ग्रहण लगा गई थीं ये 7 फिल्में, न हुई कमाई, न ही आई पसंद, बाद में बर्बाद हो गया था करियर!
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने 80's और 90's में कई सफल फिल्में दीं और सुपरस्टार बने. लेकिन 2000 से लेकर 2015 के बीच गोविंदा की लगभग 7 ऐसी फिल्में आईं जिनके कारण गोविंदा को फिल्में मिलना कम हो गईं फिर बंद हो गईं. हालांकि उस बीच उन्होंने 'पार्टनर' जैसी सुपरहिट फिल्म भी दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2014 में आई फिल्म हैप्पी एंडिंग में गोविंदा और सैफ अली खान नजर आए थे. फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो जी5 पर देख सकते हैं.
साल 2009 में आई फिल्म लाइफ पार्टनर में गोविंदा, फरदीन खान और जेनेलिया डिसूजा जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म भी फ्लॉप हुई थी फिर भी अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो ट्यून कर सकते हैं.
साल 2009 में आई फिल्म चल चला चल एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें गोविंदा, राजपाल यादव, ओम पुरी और असरानी जैसे कमाल के कलाकार हैं. फिल्म में भरपूर कॉमेडी है लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप हुई थी और ये यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है.
साल 2014 में आई फिल्म किल दिल में गोविंदा, रणवीर सिंह, अली जफर और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकर नजर आए थे. फिल्म के गाने हिट थे लेकिन ये फ्लॉप थी जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
साल 2009 में आई फिल्म डू नॉट डिस्टर्ब में गोविंदा, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता नजर आए थे. फिल्म में भरपूर कॉमेडी थी फिर भी ये फ्लॉप रही. ये फिल्म अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
साल 2003 में गोविंदा और संजय दत्त की जोड़ी में डेविड धवन ने फिल्म बनाई लेकिन ये फ्लॉप रही. इस फिल्म के फ्लॉप होने का रीजन गोविंदा की ओवरएक्टिंग बताई गई. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देखें.
साल 2011 में गोविंदा की फिल्म नॉटी एट 40 आई जो सुपरफ्लॉप हुई थी. फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. फिल्म के फ्लॉप होने की वजह इसकी कास्ट बताई जाती है और कहानी भी दर्शकों को पसंद नहीं आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -