Bollywood Kissa: जब माधुरी के प्यार में दीवाना होकर गोविंदा ने किया शादी के लिए प्रपोज, फिर एक्ट्रेस से मिला था ऐसा जवाब
माधुरी दीक्षित भले ही अब एक्टिंग कम एक्टिव हो, लेकिन आज भी फैंस उनकी खूबसूरत और अदाओं के कायल हैं. ऐसे में वो एक्ट्रेस से जुड़े हर किस्से को जानना बेहद पसंद करते हैं. अभी तक आपने उनके अफेयर के कई किस्से सुने होंगे. लेकिन क्या आप ये जानते हो कि एक बार इंडस्ट्री के हीरो नबंर वन यानि गोविंदा भी उनपर दिल हार बैठे थे और एक्ट्रेस को प्रपोज तक कर दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने ही किया था. जब वो माधुरी से डांस शो ‘डांस दीवाने’ के मंच पर मिले थे. इस दौरान गोविंदा एक्ट्रेस से मिलकर काफी खुश हुए थे. उन्होंने बताया था कि एक वक्त में वो माधुरी से शादी करना चाहते थे.
इतना ही नहीं शो के मंच पर भी गोविंदा ने माधुरी से अपनी दिल की बात कही थी. गोविंदा ने कहा था कि, आप लोगों ने हमारी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ तो देखी होगी. तब हमने इनसे कहा था कि हमसे शादी क्यों नहीं कर लेती. लेकिन माधुरी ने हमारी बात को जवाब देना तो दूर उसे ठीक से सुना भी नहीं औऱ फिर कुछ वक्त बाद इन्होंने ‘नेने’ से शादी कर ली.”
दरअसल साल 1998 में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में गोविंदा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी देखने को मिली थी. इस फिल्म में माधुरी ने दोनों के साथ एक डांस सॉन्ग किया था. जिसमें वो एक्ट्रेस को शादी के लिए मनाते हैं. इसी दौरान सच में गोविंदा ने माधुरी से शादी की बात कर डाली थी.
बात करें माधुरी के करियर की तो उन्होंने साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से डेब्यू किया था. फिर उनको असली फेम फिल्म ‘तेजाब’ से मिला और देखते ही देखते वो 90 के दशक में सिनेमा पर राज करने लगी.
इन दिनों एक्ट्रेस एक्टिंग लाइन में कम ही एक्टिव हैं. हालांकि वो छोटे पर्दे पर डांस रिएलिटी शोज के जज की तौर पर अक्सर नजर आती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -