एक गलती और बर्बाद हो गया इस सुपरस्टार का करियर, 5 साल से हैं बेरोजगार, अब किया ये काम
हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं गोविंदा हैं. गोविंदा का करियर बेहद सक्सेसफुल रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि गोविंदा ने साल 1986 में लव 86 से धमाकेदार डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म सुपर-डुपर हिट रही तो गोविंदा के पास भी काम की बाढ़ आ गई थी. 1987 में एक पुराने इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने डेब्यू के कुछ ही हफ्तों में 70 से ज्यादा फिल्में साइन कर ली थीं.
आईटीएमबी शो के साथ बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या उन अफवाहों में कोई सच्चाई है कि उन्होंने अपनी पहली सफलता के बाद कई फिल्में साइन की हैं. गोविंदा ने कहा, हां मेरे पास 70 फिल्में थीं. हालांकि बाद में उन्होंने क्लियर किया कि उनके पास एक समय में 70 फिल्में थीं लेकिन उनमें से कई कभी नहीं बनीं. 8-10 ने खुद बंद हो गई थीं. फिर तारीखों और शेड्यूल के कारण मुझे 4-5 फिल्में छोड़नी पड़ीं थीं.''
90 का दशक गोविंदा के नाम रहा था. इस दौरान एक्टर ने तमाम हिट फ़िल्मों की झड़ी लगा दी थीं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
लेकिन 2000 के दशक में पासा पलट गया. दरअसल एक्टर ने कई ऐसी फिल्में ठुकरा दीं जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. ये गलती उनके करियर पर भारी पड़ी थी.
बता दें कि गोविंदा ने देवदास फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया था. गोविंदा के इस फिल्म में रोल ठुकराने के बाद जैकी श्रॉफ ने इस किरदार को निभाया था था और एक चरित्र कलाकार के रूप में एक यादगार वापसी की थी. गोविंदा का यह भी दावा है कि उन्होंने सबसे लंबे समय तक दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जेम्स कैमरून की अवतार को भी रिजेक्ट कर दिया था.
गोविंदा की आखिरी बड़ी फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई ‘पार्टनर’ थी. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. गोविंदा को ‘किल दिल’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए सराहना मिली लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकीं.
बता दें कि एक्टर ने साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मुंबई से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था. हालांकि 2008 में, उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया और फिर से बॉलीवुड में कमबैक किया था.
हालांकि इसके बाद गोविंदा को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. बड़े पर्दे पर उनकी आखिरी रिलीज 2019 में ‘रंगीला राजा’ थी. पिछले पांच सालों से गोविंदा बेरोजगार हैं. उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली है.
वहीं फिल्में नहीं मिल रही तो गोविंदा ने हारकर एक बार फिर राजनीति में एंट्री की है. वे इस साल की शुरुआत में राजनीति में लौट आए और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वॉइन की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -